Actress Anjana Passes Away : बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंजना रहमान की मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अंजना लंबे समय से बीमार चल रही थीं और महज 60 साल की उम्र में उन्होने शुक्रवार रात करीब 1:10 बजे ढाका के बंगबंधु शेख मुजीब यूनिवर्सिटी (BSMMU) अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अंजना रहमान कई दिनों से बीमार थीं उन्हे शुरुआत में हल्का बुखार था, लेकिन बाद में उन्हें ब्लड इंफेक्शन हो गया। उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा था लेकिन हालत बिगड़ती ही जा रही थी। अंजना की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए परिजनो ने उन्हें 1 जनवरी को BSMMU अस्पताल में भर्ती कराया। यहां भी डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उनकी हालत नहीं सुधरी। अंतत: उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। दुर्भाग्यवश वह जिंदगी की जंग हार गईं और उनका निधन हो गया। अंजना रहमान के निधन की खबर की पुष्टि आर्टिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष मीशा सवदागोर ने की है।
अंजना रहमान का फिल्मी करियर वाकई शानदार रहा है। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्म ‘परिणीता’ है, जिसमें उन्होंने लोलिता का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बांग्लादेश के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।अंजना रहमान ने न केवल बांग्लादेश की फिल्मों में काम किया, बल्कि पाकिस्तानी, श्रीलंकन, नेपाली और तुर्की की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में भी मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया है।
अंजना रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपने जीवन साथी के रूप में मुस्लिम प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अजीजुर रहमान बुली को चुना और उनसे शादी कर ली। शादी से पहले उनका नाम अंजना साहा था, लेकिन मुस्लिम युवक से शादी करने के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपनाया और अपना नाम अंजना रहमान रख लिया।