गरीब महिलाओं की मदद कर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बोलीं- भगवान का शुक्रिया मुझे ये मौका मिला…

गरीब महिलाओं की मदद कर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बोलीं- भगवान का शुक्रिया मुझे ये मौका मिला...

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई। बर्थडे के दिन को बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने नेक काम कर सेलिब्रेट किया है। कोरोना संकटकाल में गरीब महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन, मास्क और बिस्किट बांटकर नेक पहल की है। उनकी इस नेक पहल को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है।

Read More News: सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, करना 

बता दें कि आज एक्ट्रेस अमीषा पटेल का जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर उन्हें बालीवुड के तमाम दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। वहीं इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए अमीषा पटेल ने गरीब महिलाओं की मदद की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

Read More News: दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया आगाह, 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5.5 लाख हो सकते हैं, 80 

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- भगवान का शुक्रिया जिसने मुझे मौका दिया कि मैं अपनी तरफ से जरूरतमंदों की थोड़ी सी मदद कर सकूं। मैं अपने बर्थडे को एनजीओ वूमन रिस्पेक्ट फाउंडेशन के साथ जुड़कर स्पेशल बना रही हूं।

Read More News:  कोरोना से जिंदगी की जंग हारा डॉक्टर, मौत पर पूर्व CM कमलनाथ ने जताया दुख, ट्वीट 

इससे पहले अमीषा ने एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन को सेलिब्रेट करने का सबसे बेहतर तरीका। उन्होंने स्लम एरिया की गरीब महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन, मास्क और बिस्किट बांटे हैं। भारत को सुरक्षित बनाने की ओर एक कदम। उनके इस सेवा भाव की जमकर तारीफ हो रही है। अमीषा पटेल ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Read More News: ‘कैट’ का ‘फिश’ अवतार, समंदर में व्हेल के साथ तैरती नजर आईं कैटरीना.. वीडियो वायरल