FIR Against Shreyas Talpade and Alok Nath/ Image Credit: Bollywood Shaadis
लखनऊ: FIR Against Shreyas Talpade and Alok Nath: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, गोमती नगर विस्तार थाने में फिल्म अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर बताकर द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी (LUCC) ने चिटफंड स्कीम निकाली। छह वर्षों में दोगुना रकम देने का झांसा देकर 45 लोगों से 9.12 करोड़ रुपए ऐंठ लिए।
FIR Against Shreyas Talpade and Alok Nath: संचालकों ने एजेंट के तौर पर जुड़ने वालों को मैनेजर का पद देकर अन्य लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। करोड़ों रुपये हड़पने के बाद नवंबर माह में सोसाइटी के कार्यालय अचानक से बंद होने लगे। पीड़ितों ने मोहनलालगंज और बीकेटी कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। परेशान निवेशकों ने कोर्ट में अर्जी दायर की।
आदेश पर गोमती नगर विस्तार थाने में फिल्म अभिनेताओं और संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। त्रिवेणीनगर के शिवलोक निवासी अनीस अहमद ने बताया कि करीब आठ वर्ष पहले बाराबंकी जमूहरिया निवासी डॉ. उत्तम सिंह राजपूत से मुलाकात हुई थी।
बातचीत में उत्तम सिंह ने खुद को गोमती नगर विस्तार स्थित द लोन अर्बन सोसाइटी की जोनल शाखा से जुड़ा होना बताया। समझाया कि कंपनी में निवेश पर छह साल में रकम दोगुना हो जाएगी। बताया कि उक्त कोऑपरेटिव सोसाइटी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। साथ ही केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय में रजिस्टर्ड है।
FIR Against Shreyas Talpade and Alok Nath: पीड़ित अनीस ने शुरुआत में टुकड़ों में 10 लाख रुपये जमा किए। रसीद के एवज में बॉन्ड और पासबुक दी गई। अनीस के मुताबिक, उनकी ही तरह द लोनी अर्बन सोसाइटी के गोमती नगर विस्तार दफ्तर में अन्य निवेशक भी आते हैं। कंपनी ने उन्हें सोसाइटी का मेंबर बनाकर और लोगों से निवेश कराकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया।
अनीस ने लखनऊ, सीतापुर, जौनपुर और उन्नाव के 44 लोगों से करीब 9.02 करोड़ रुपए का निवेश कराया। जून 2024 से कंपनी के अधिकारी टाल मटोल करने लगे। गोमती नगर विस्तार स्थित ऑफिस पर ताला लगाकर आरोपित फरार हो गए। पीड़ित अनीस ने बताया कि सोसाइटी का रजिस्टर्ड ऑफिस गाजियाबाद और प्रशासनिक कार्यालय इंदौर में दर्ज है।
FIR Against Shreyas Talpade and Alok Nath: सोसाइटी संचालक डॉ. उत्तम सिंह ने अभिनेताओं आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े से चिटफंड स्कीम का प्रचार कराया था। बड़े नामों को जुड़ा हुआ जान कर निवेशक भी भरोसा कर बैठे और करोड़ों रुपये लगा दिए।
अनीस की शिकायत पर डॉ. उत्तम सिंह, संजीव वर्मा, समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन, आरके शेट्टी, श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।