Vicky Kaushal visit Golden Temple: अमृतसर। अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। यह फिल्म 1 दिसंबर को दर्शकों के बीच होगी। फिल्म के प्रमोशन्स को लेकर शोर है। बल्कि मेकर्स फिल्म की हर नई झलक के साथ फैंस और ऑडियंस की उत्सुक्ता को बनाए हुए है। इसी कड़ी में अब फिल्म से एक और लेटेस्ट गाना जारी किया गया है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Actors Vicky Kaushal and Sanya Malhotra visited the Golden Temple yesterday ahead of the release of their film 'Sam Bahadur'. pic.twitter.com/U3wijxchg1
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Vicky Kaushal visit Golden Temple: इस गाने में सैम मानेकशॉ बने विक्की के सफर को दिखाया गया है। इस गीत को शंकर महादेवन ने अपनी दिल छू लेने वाली आवाज में गाया हैं। इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है और लीरिक्स गुलजार साहब के हैं। ये गाना विक्की के युवा कैडेट से लेकर सैम बहादुर बनने तक झलक कैद किए है। इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी नजर आई हैं।