मुंबई। Vikrant Massey Retirement News : हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से फैंस के दिल जीतने वाले अभिनेता बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी 37 साल की उम्र में एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं, एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसे में अब हर कोई ये सवाल उठा रहा है कि आखिर क्यों अपने करियर के पीक पर वो इस तरह से सिनेमा जगत से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इस तरह की बातों का जिक्र किया था।
विक्रांत का कहना है कि वो अब एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने पर फोकस करेंगे। एक्टर ने कहा कि 2025 में वो आखिरी बार मिलेंगे। विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा- हेलो, पिछले कुछ साल काफी अच्छे रहे हैं। आपके शानदार सपोर्ट के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद कहता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हो गया है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर… और एक एक्टर के तौर पर भी।
इसके साथ ही आगामी काम को संबोधित करते हुए, अभिनेता ने लिखा, तो आने वाले 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। पिछली 2 फिल्में और कई वर्षों की यादें। फिर से धन्यवाद। बीच में सब कुछ और सब कुछ के लिए। विक्रांत ने दर्शकों के लिए अपना नोट ‘हमेशा ऋणी’ के साथ पूरा किया।
बता दें कि साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर ज्यादा कुछ जानकारियां सामने नहीं आई हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट उनकी आखिरी दो फिल्में हो सकती हैं। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।