मुंबई। जरूरतमंदों की मदद करके हमेशा सुर्खियों में रहने वाले एक्टर सोनू सूद ने फिर एक बार अपनी दरियादिली का परिचय दिया है। इस बाद सोनू सूद से बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके से लोगों ने मदद मांगी थी। जिस पर सोनू सूद से बाढ़ पर दुख जताते हुए गांव के 250 परिवारों को रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी ली।
ये भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर रवाना, पूछताछ के लिए जारी किया गया था नोटिस
दरअसल, सोनू सूद से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि हम बिहार में बाढ़ और लॉकडाउन से बहुत तकलीफ में हैं। यहां 200-250 लड़के लड़कियों को नौकरी की अर्जेंट ज़रुरत है। आप प्लीज हमारी मदद कीजिये और नौकरी दिलवाइये। घर में कुछ आमदनी होगी तो ही परिवार चलेगा। आपसे से बहुत उम्मीद है। हमारा पूरा गाँव आपका आभारी रहेगा। उसने अपने गांव की तस्वीरें भी शेयर की।
ये भी पढ़ें: सुशांत केस में एनसीबी ने दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया
जिस पर सोनू सूद ने कहा कि मै आपके गाँव की बाढ़ की हालत देख कर दुःख हुआ। आप सब से यह वादा है कि इन 250 परिवारों के रोज़गार की ज़िम्मेदारी मेरी। यह सब लड़के लड़कियाँ इस महीने किसी अच्छी कम्पनी में रोज़गार करेंगे। कह दीजिए .. तय्यारी रखें।
ये भी पढ़ें: SSR Death Case: NCB ने सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को…
आपके गाँव की बाढ की हालत देख कर दुःख हुआ। आप सब से यह वादा है कि इन 250 परिवारों के रोज़गार की ज़िम्मेदारी मेरी।
यह सब लड़के लड़कियाँ इस महीने किसी अच्छी कम्पनी में रोज़गार करेंगे।
कह दीजिए .. तय्यारी रखें। @PravasiRojgar https://t.co/HUUaDIZbqi— sonu sood (@SonuSood) September 6, 2020
Follow us on your favorite platform: