नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने को लेकर हर जगह तारीफ हो रही है। वहीं, सोनू सूद ने एक और ऐसा काम किया है, जिसे लेकर लोग उनकी वाहवाही कर रहे हैं। दरअसल सोनू सूद ने अपने हाथों से हल जोतने वाली दो लड़कियों को ट्रेक्टर गिफ्ट किया है। बता दें कि लड़कियों का वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने इस वीडियो को ट्वीट किया था।
Read More: बड़ी खबर : कोरोना संक्रमित RSS के बड़े नेता की मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
लड़कियों का वीडियो ट्वीट करने के बाद सोनू सूद ने कहा था कि बैलों के आभाव में युवतियां अपने हाथों से हल खींच रहे हैं। इसके साथ ही सोनू ने उन्हें ट्रैक्टर गिफ्ट करने का वादा किया था और आज उन्होंने ट्रैक्टर भेजकर अपना वादा निभा दिया।
बताया जा रहा है कि ये लड़कियां आंध्र प्रदेश की हैं। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में इन लड़कियों के पिता चाय की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना वायरस जैसी मुश्किल के बीच वह बेरोजगार हो गए। इसके बाद उन्होंने एक छोटे से खेत में फसल उगाने का फैसला किया, लेकिन उनके पास कोई और संसाधन नहीं था। दोनों बेटियों ने पढ़ना लिखना छोड़ मदद का फैसला किया। वेनेला और चंदना ने परिवार की मदद करते हुए खेतों में काम करना शुरू कर दिया। हल जोतने के लिए कोई और साधन नहीं था, तो दोनों ने हाथों से ही हल जोतना शुरू कर दिया।
Andhra Pradesh: Actor Sonu Sood provides a tractor to the two girls who were seen in a viral video ploughing a farm in Chittoor with a yoke on their shoulders. https://t.co/6zdlVfud3c pic.twitter.com/GNd0tdkKIw
— ANI (@ANI) July 26, 2020