Shekhar Suman may leave BJP: ‘छोड़ दूंगा बीजेपी, अगर…’ हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हीरामंडी एक्टर शेखर सुमन ने क्यों कही ये बातें

Shekhar Suman may leave BJP: 'छोड़ दूंगा बीजेपी, अगर...' हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हीरामंडी एक्टर शेखर सुमन ने क्यों कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 01:30 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 01:30 PM IST

Shekhar Suman may leave BJP: नई दिल्ली। देश में पांच चरणों में मतदान हो चुके है। अभी केवल दो चरण ही शेष रह गए हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होनी है। इसी बीच ‘हीरामंडी’ में अपने काम के लिए तारीफ बटोर रहे हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए एक्टर शेखर सुमन का बयान सामने आया है, जिसमें वो कहते नजर वो खुद के लिए एक टाइम-लिमिट सेट परके राजनीति में आए हैं। इसमें वो जो करना चाहते हैं, नहीं कर पाए तो बीजेपी छोड़ देंगे।

Read more: सरकारी कर्मचारियों की मौज! एक साल में 125 दिन की छुट्टी, 5 साल में 630 छुट्टियां 

शेखर सुमन ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी इंडस्ट्री और राज्य की सेवा के लिए पॉलिटिक्स जॉइन की है। एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा, ‘मैं अभी भी एक ऐसा एक्टर ही बने रहना चाहता हूं जो पॉलिटिक्स का हिस्सा है ताकि इससे मुझे वो चीजें करने के लिए एमपावरमेंट मिले जो मैं अपनी इंडस्ट्री और अपने राज्य के लिए करना चाहता हूं। मैं राजनीतिक उठा-पटक और बहसों और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं का हिस्सा नहीं बनना चाहता। मैं एक पॉलिटिशियन नहीं हूं। मैं पॉलिटिक्स में नहीं रहना चाहता और फिर भी पॉलिटिक्स में रहना चाहता हूं और वो चीजें करने के लिए जो मैं करना चाहता हूं।’

Read more: Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 31 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत 

शेखर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो काम नहीं कर पा रहे फिर भी राजनीति में बने रहेंगे। शेखर ने कहा, कि मैं यहां एक खास उद्देश्य से आया हूं- सेवा करने के लिए, अगर मैं सेवा नहीं कर पाऊंगा, तो बस बने रहने के लिए यहां होने का कोई फायदा नहीं है। बता दें, शेखर सुमन ने 7 मई को बीजेपी जॉइन की थी। उन्होंने राजनीति में करीब 15 साल बाद वापसी की है। शेखर ने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन इस सीट पर सीनियर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत हासिल की थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो