रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर शेखर सुमन का तंज, कहा- सुशांत मेरे सपने में आए, और कहा- मुझे उस पर भरोसा नहीं

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू पर शेखर सुमन का तंज, कहा- सुशांत मेरे सपने में आए, और कहा- मुझे उस पर भरोसा नहीं

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मामले में सीबीआई ने सुशांत स‍िंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है। मामले में आज भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सीबीआई के समझ पेश हुए हैं। लेकिन इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। रिया की इस सफाई पर एक्‍टर शेखर सुमन ने तंज कसा है।

Read More: ‘छत्तीसगढ़ी भाषा’ को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का शासकीय संकल्प विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित

शेखर सुमन ने ट्वीट कर कहा है कि मैं ये कबूल करना चाहूंगा कि मैं कुछ देर के लिए उसकी परफॉर्मेंस से धोखा गया था और अच्छी तरह से रट के लाए गए भावावेश का शिकार हो गया था। मैं उसके निर्मलता के अभिनय और आंसुओं में बह गया था। लेकिन तभी अचानक सुशांत मेरे सपनों में आए और मुझे बताया कि उस पर यकीन मत करो।

Read More: D.El.Ed के नतीजे घोषित, 84.80 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम

बता दें कि शेखर सुमन उन लोगों में से हैं जिन्‍होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तुरंत बाद उनकी आत्‍महत्‍या की जांच की मांग की थी। उन्‍होंने पटना जाकर तेजस्‍वी यादव के साथ इस मामले का प्रमुखता से उठाया था और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। हालांकि सुशांत के परिवार ने बिना जानकारी दिए प्रेस वार्ता करने पर शेखर से नाराजगी जताई थी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 250 पार, आज फिर 1025 नए मरीजों की पुष्टि