मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मामले में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है। मामले में आज भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सीबीआई के समझ पेश हुए हैं। लेकिन इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। रिया की इस सफाई पर एक्टर शेखर सुमन ने तंज कसा है।
शेखर सुमन ने ट्वीट कर कहा है कि मैं ये कबूल करना चाहूंगा कि मैं कुछ देर के लिए उसकी परफॉर्मेंस से धोखा गया था और अच्छी तरह से रट के लाए गए भावावेश का शिकार हो गया था। मैं उसके निर्मलता के अभिनय और आंसुओं में बह गया था। लेकिन तभी अचानक सुशांत मेरे सपनों में आए और मुझे बताया कि उस पर यकीन मत करो।
Read More: D.El.Ed के नतीजे घोषित, 84.80 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम
बता दें कि शेखर सुमन उन लोगों में से हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तुरंत बाद उनकी आत्महत्या की जांच की मांग की थी। उन्होंने पटना जाकर तेजस्वी यादव के साथ इस मामले का प्रमुखता से उठाया था और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। हालांकि सुशांत के परिवार ने बिना जानकारी दिए प्रेस वार्ता करने पर शेखर से नाराजगी जताई थी।
I must confess for a moment I was deceived by her performance and fell for her well-rehearsed emotionality..i got swayed by her tears and display of immaculate, manicured histrionics.Then suddenly Sushant came into my dreams and told me ‘don’t believe her’.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 27, 2020