भोपाल। नाबालिगों से ज्यादती के आरोपी प्यारे मियां के फर्जीवाड़ा से मशहूर फिल्म कलाकार रजा मुराद भी उलझ गए हैं। प्यारे मियां ने हाउसिंग सोसायटी के जरिए हर महीने मिलने वाले मोबाइल टाॅवर के 80 हजार रुपए की गड़बड़ी की है। अब तक सवा करोड़ की राशि का गबन हो चुका है।
ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री ने मोबाइल वैन के जरिए की जनसभाएं, जनता की समस्याओं का मौके पर किया निराकरण
बताया जा रहा है सोसायटी के नाम आने वाली राशि व्यक्तिगत लोगों ने निकाल ली है। सोसायटी में रजा मुराद को भी सदस्य होना बताया गया है और कागजों में बकायदा रजा मुराद के साइन भी किए गए हैं। पुलिस के नोटिस पर रजा मुराद बुधवार को बयान दर्ज कराने श्यामला हिल्स थाना पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने किया ‘जीतो’ कोविड सेन्टर का शुभारंभ, बोले- जनसेव…
रजा मुराद ने पुलिस को बताया है कि इससे पहले वो प्यारे मियां को नहीं जानते थे न ही वो प्यारे मियां की सोसायटी के सदस्य हैं। कागजों में उनके साइन भी फर्जी तरीके से किसी ने किए हैं। रजा मुराद ने अपने बयानों में कहा है कि उनके नाम का गलत उपयोग किया गया है। साथ ही उनके साइन फर्जी तरीके से किसी ने किए हैं। इस मामले में पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
ये भी पढ़ें: 5 IAS अफसरों का तबादला, नई पदस्थापना कहां की गई.. देखिए