Actor Humayun Saeed, Elizabeth Dibecki : कुछ लोग लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसी हरकत कर देते हैं, जो मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। सोशल मीडिया पर इस तरह के मामले तेजी से वायरल होने लगते हैं। लोग मजे लेकर इस तरह के पोस्ट और वीडियो देखते रहते हैं। जमकर मजा लेते हैं। वहीं कुछ लोगों को बुरा लगता है, तो वे ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटते। कुछ ऐसा ही किया है पाकिस्तान के इस एक्टर ने। नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘द क्राउन’ का सीजन 5 स्ट्रीम हो गया है। इस शो में ब्रिटिश मोनार्क क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और उनके परिवार की कहानी को दिखाया गया है। शो के पांचवे सीजन में प्रिंस चार्ल्स (अब किंग चार्ल्स तृतीय) और प्रिंसेस डायना की शादी और तलाक को दिखाया गया है।
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी को Kiss करते देख फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स बौखला गए हैं। इसे लेकर ट्विटर पर तूफान खड़ा हो गया है। हुमायूं और एलिजाबेथ का Kiss करना कुछ यूजर्स को पसंद आ रहा है तो कुछ शर्म से पानी-पानी हुए जा रहे हैं।
Right, I’m doing a long march over this, leaving from Sahiwal to Karachi midday #humayunsaeed #thecrown pic.twitter.com/rDwcQIGVQ5
— WAX (@waqas_bey) November 11, 2022
read more : आधी रात को हैवानियत: मासूम का अपहरण कर किया दुष्कर्म, परिवार के साथ सो रही थी बच्ची, पुलिस हिरासत में आरोपी
प्रिंसेस डायना ने तलाक के बाद ब्रिटिश-पाकिस्तानी हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान को डेट किया था। ‘द क्राउन’ में डॉक्टर हसनत का किरदार पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया है। डायना का किरदार निभा रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी और हुमायूं के बीच एक किसिंग सीन शो में दिखाया गया है, जो काफी चर्चा में है।
If the Princess Diana were alive, and had known that Humayun Saeed having an affair with me, she would have died on sight.#humayunsaeed #TheCrownNetflix #TheCrown5 #TheCrown #HeraPheri3 #HeraPheri #PrincessDiana The Crown pic.twitter.com/9kE9rtt82Q
— Hassan Bashir Awan (@moumkts1) November 12, 2022
read more : Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव
एक तरफ कई यूजर्स हैं जो हॉलीवुड के इतने बड़े शो में हुमायूं सईद को देख खुश हो रहे हैं। फैंस का कहना है कि एक्टर ने पाकिस्तान का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। वो इस शो के साथ-साथ बहुत कुछ बड़ी चीजें डिजर्व करते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने भी नहीं सोचा था कि उन्हें हुमायूं को पर्दे पर किसी को Kiss करते देखने का मौका मिलेगा।
Those who don’t know:
This is a scene from The #Crown new season –
This is Humayun Saeed kissing Lady D!ana as Dr Hasnaat..
Fatwa kab lagy gapic.twitter.com/8TY0vjRjWS — مشك (@Mushq2020) November 11, 2022