Where is actor Harish Kumar these days and what is he doing

गुमनामी की जिंदगी जी रहा 90 के दशक का ये सुपरस्टार अभिनेता, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाओगे…

गुमनामी की जिंदगी जी रहा 90 के दशक का ये सुपरस्टार अभिनेता : Where is actor Harish Kumar these days and what is he doing

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 09:10 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 9:09 pm IST

मुंबई । Actor Harish Kumar living a life of anonymity 90 के दशक में बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक स्टार आए। जिन्होंने अपनी शानदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में विशेष जगह बनाई। आज हम आपको 90 के दशक के एक ऐसे एक्टर के बारें में बताने जा रहे है। जिन्होंने अपने कॉमिक टाइमिंग से गोविंदा जैसे बड़े स्टार को टक्कर कर दिया। लेकिन समय के अनुरुप अपने आप को ना ढाल पाने के कारण वे इंड्रस्ट्री से गायब हो गए।

यह भी पढ़ें : कल से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, बस्तर वासियों को देंगे करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात 

Actor Harish Kumar living a life of anonymity  हम जिस एक्टर के बारें में बात कर रहे है उनका नाम हरीश कुमार है। हरीश ने साल 1991 में करिश्मा कपूर की ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की। 90 के दशक में हरीश हिंदी फिल्मों के जानें माने स्टार रह चुके है। गोविंदा के साथ उनकी जुगलबंदी देखते ही बनती थी। हरीश ने हिंदी के साथ साथ तमिल, मलयाली और कन्नड़ फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री गोडसे को मानते हैं? महात्मा गांधी की अहिंसा परमो धर्म: को लेकर कही ये बड़ी बात

Actor Harish Kumar living a life of anonymity  हरीश कुमार ने 15 साल की उम्र में बतौर लीड एक्टर काम किया। उनकी पहली फिल्म ‘डेज़ी’ जो मलयाली भाषा में बनी थी । 90 के दशक में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला एक्टर 2001 में आई ‘इंतकाम’ के बाद पर्दे से लगभग गायब हो गया। गोविंदा स्टारर फिल्म ‘नॉटी एट 40’ (2011) से उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। आखिरी बार वे 2012 की सुपर फ्लॉप फिल्म ‘चार दिन की चांदनी’ में दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई तेज रफ्तार कार, मां-बेटे और पिता की मौके पर हुई मौत 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers