Celebs on Gutkha Advertisement: इस दिग्गज अभिनेता ने ठुकराया 10 करोड़ रुपये का ऑफर.. टीवी पर करना था तम्बाकू-गुटखा का विज्ञापन, जानें कौन हैं वो

Actor Anil Kapoor refused to advertise paan masala product साउथ अभिनेताओं ने आज तक कभी ऐसे उत्पाद का प्रचार नहीं किया है। रजनीकांत, कमल हासन ने अपने करियर शुरुआती दिनों में ऐसे विज्ञापन न करने का फैसला किया।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 08:16 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 08:23 PM IST

Actor Anil Kapoor refused to advertise paan masala product: मुंबई। वैसे तो बॉलीवुड के अभिनेता और इस इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग युवाओं के लिए रोल मॉडल होते हैं। वो उनसे प्रभावित होते हैं और उनकी तरह बनकर उनकी ही तरह कामयाबी और फेम पाने की सोचते हैं। लेकिन बात मौजूदा ट्रैंड की करें तो इनमें काफी बदलाव आया हैं। एक्टर और एक्ट्रेस उनके रोल मॉडल तो नहीं है लेकिन उनके निशाने पर जरूर होते हैं। इसकी वजह हैं उनके फैसले।

Pakhanjur Naxal Encounter Update: पखांजूर नक्सली मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, 38 लाख के 5 नक्सली हुए थे ढेर, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल

दरअसल आजकल के बॉलीवुड सेलेब्स आलोचकों के निशाने पर होते हैं। इसकी वजह हैं उनके विवादित फैसले। फिर वह उनके निजी जिंदगी से जुड़ा हुआ हो या फिर उनके पेशे से। लेकिन यह सच है कि अब आइडल होने का पैरामीटर बदल चुका है।

Actor Anil Kapoor refused to advertise paan masala product: बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर ने एक बड़ा पान मसाला विज्ञापन खारिज कर दिया गया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों और दर्शकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें कितना भी पैसा मिले, वह ऐसे किसी उत्पाद का प्रचार नहीं करेंगे जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो। 67 साल की उम्र में भी अनिल कपूर बेहद फिट हैं। उनके लुक्स को देखकर कई लोग कमेंट करते हैं कि वह जवान हो रहे हैं। वह स्वस्थ आहार और जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। इसलिए वह ब्रांड एंडोर्समेंट बहुत सोच-समझकर करते हैं। वह कभी भी ऐसा कोई विज्ञापन नहीं करते जिससे किसी को नुकसान हो ।

Raipur Crime News : ये है प्रदेश के सबसे चर्चित और VIP अपराधी.. अब सभी को रखा जा रहा अलग-अलग जेलों में, जानें इसके पीछे की पूरी वजह

दूसरी ओर, बॉलीवुड जहां पान मसाला के विज्ञापनों के लिए अभिनेताओं को ट्रोल किया जाता है। साउथ अभिनेताओं ने आज तक कभी ऐसे उत्पाद का प्रचार नहीं किया है। रजनीकांत, कमल हासन ने अपने करियर शुरुआती दिनों में ऐसे विज्ञापन न करने का फैसला किया। इसके बाद सभी कलाकारों ने इस नियम का पालन किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो