Abdu Rozik Postpones His Wedding: बदल गई अब्दू रोजिक के शादी की तारीख, इस वजह से लिया फैसला

Abdu Rozik Postpones His Wedding: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने हाल ही में बताया था की वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 02:05 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 02:05 PM IST

मुंबई : Abdu Rozik Postpones His Wedding: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने हाल ही में बताया था की वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनके इस ऐलान के बाद उनके सभी फैंस बेहद ज्यादा खुश हो गए थे। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी शादी को टाल दिया है क्योंकि उन्हें 6 जुलाई को दुबई के कोका-कोला एरिना में अपने डेब्यू टाइटल बॉक्सिंग मैच के लिए चुना गया है। शादी की तारीख 7 जुलाई को तय की गई थी।

यह भी पढ़ें : Weather Update: आसमान में बरपा कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 की मौत, 6 अन्य घायल… 

अब्दू रोजिक ने कही ये बात

Abdu Rozik Postpones His Wedding:  एक रिपोर्ट के अनुसार, अब्दू ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने जीवन में टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा। इस साल मेरे करियर और निजी जीवन में इतने अच्छे बदलावों के बाद, अफसोस की बात है कि मुझे शादी टालनी पड़ी क्योंकि यह मैच हमारे भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।”

यह भी पढ़ें : UP Transfer Policy 2024-25 PDF : सरकारी कर्मचारियों के तबादले के लिए डबल इंजन की सरकार ने बनाई नई नीति, 30 तक हो सकेगा ट्रांसफर

अमीरा ने किया अब्दू के फैसले का समर्थन

Abdu Rozik Postpones His Wedding:  उन्होंने अपनी मंगेतर अमीरा के बारे में बात करते हुए कहा, “अमीरा मेरी इस फैसले का पूरी तरह समर्थन करती हैं क्योंकि इससे हमारे लिए बहुत कुछ बदल जाएगा। यह मेरे साइज़ के लिए पहला टाइटल है और मुझे इन दिनों एक कठिन ट्रेनिंग कैंप से गुजरना पड़ रहा है।”

अब्दू के अनुसार, इस मैच से उन्हें और उनके परिवार को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा, इस मुकाबले का उनके करियर पर भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस निर्णय के बाद, अब्दू रोजिक के फैंस उनके इस कदम को लेकर बहुत उत्सुक हैं और उन्हें हर कदम पर समर्थन देने के लिए तैयार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp