Raid 2 Teaser

Raid 2 Teaser: अमय पटनायक और दादाभाई के बीच देखने मिलेगा शानदार क्लैश, ‘Raid 2’ का टीजर देख बढ़ी फैंस की बेसब्री

Raid 2 Teaser: ‘रेड 2’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच होने वाले टशन की झलक देखने को मिली है।

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 01:14 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 1:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है।
  • ‘रेड 2’ 01 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
  • टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच होने वाले टशन की झलक देखने को मिली है।

मुंबई: Raid 2 Teaser: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ 01 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशख़बरी निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, ‘रेड 2’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच होने वाले टशन की झलक देखने को मिली है। इतना ही नहीं टीजर में यो यो हनी सिंह का म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है। लोग टीजर देखने के बाद एक्साइटेड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Greater Noida Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, मची अफरातफरी 

कैदी के कपड़ों में नजर आए रामेश्वर सिंह

Raid 2 Teaser:  अजय ने ‘रेड 2’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘74वीं रेड और 4200 करोड़ रुपए। इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी।’ फिल्म के टीजर की शुरुआत बाइक के शॉट के साथ होती है और कहा जाता है ‘ये टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था।’ फिर दूसरा शख्स बोलता है- ‘क्या जरूरत थी ये सरकारी अफसर के लिए राजा जी की फौज बुलाने की?’ इसके बाद टीजर में रामेश्वर सिंह को दिखाया जाता है, जो जेल में कैद है कैदी के कपड़ें में नजर आ रहे हैं और कहते हैं- ‘किसका नाम ले लिया सुबह-सुबह।’ और फिर होती है अमय पटनायक बने अजय देवगन की एंट्री।

यह भी पढ़ें: Illegal E-Rickshaw Action: अब अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की खैर नहीं! 1 अप्रेल से चलेगा विशेष अभियान, सरकार ने दिया आदेश

अमय पटनायक और दादाभाई के बीच देखने मिलेगा क्लैश

Raid 2 Teaser:  अमय पटनायक यानी की अजय देवगन दादाभाई के घर 75वीं रेड डालने की तैयारी में लगे हुए हैं। दिलम में दादाभाई का किरदार रितेश देशमुख निभा रहे हैं। दादाभाई को एक खौफनाक नेता के रूप में दिखाया गया है। टीजर में दिखाया गया है कि, अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच क्लैश होता है। दोनों फोन पर एक-दूसरे को धमकियां देते नजर आते हैं। टीजर देखने के बाद जनता की बेसब्री बढ़ गई है। टीजर को देखने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘अरे ये तो मजेदार टीजर है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इंतजार नहीं हो रहा।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘रितेश देशमुख ने टीजर में ही कमाल कर दिया।’