26-year-old girl fell in love with 45-year-old man, getting troll

ट्रोलर्स के निशाने पर आए ये मॉडल, अपने से 19 साल छोटी लड़की से की सगाई, नेटिजन्स ने कहा- एक दिन तुम भी….

26-year-old girl fell in love with 45-year-old man, getting troll : ट्रोलर्स के निशाने पर आए ये मॉडल, अपने से 19 साल छोटी लड़की से की सगाई...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:00 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:00 am IST

Social Media Viral : नई दिल्ली। प्यार में पड़े व्यक्ति के लिए उम्र महज एक नम्बर है। कहा जाता है कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। एक बार अगर प्यार हो जाए तो उम्र, कास्ट ये सारी चीजें कोई मायने नहीं रखती। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है जहां एक कपल के बीच 19 साल का अंतर उनके लिए कोई मायने नहीं रखता। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल ही रही है। इसके बावजूद दोनों ही लोग एक दूसरे के प्‍यार में डूबे हुए हैं।

दरअसल, अमेरिका में रहने वाले कपल ने हाल में सगाई की है। इसके बाद से इन दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगी। दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग कपल को ट्रोल कर रहे थे और उन पर निशाना साध रहे हैं। बता दें 26 साल की एमिली डाउनिंग नर्स हैं। उनके बॉयफ्रेंड 45 वर्षीय माइकल जस्टिन मॉडल हैं। दोनों एक दूसरे के साथ लगभग 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। कपल ने टिकटॉक पर अपनी रिलेशनशिप की कहानी बताई है।

Read More : फिर बदला साप्ताहिक अवकाश को लेकर लिया गया फैसला, अब इस दिन नहीं मिलेगी छुट्टियां

नेटिजन्स कर रहे ट्रोल

बता दें दोनों की सगाई की खबरें सुनने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दोनों के उम्र के अंतर को लेकर उनकी आलोचना की। इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी थे, जो उनके रिश्‍ते को खुलकर सपोर्ट किया। सपोर्ट में एक यूजर ने लिखा कि अगर आप बच्चों को लेकर प्‍लानिंग कर रहे हैं तो जल्‍दी कर लेनी चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘एक दिन तुम भी 45 साल की होगी, तब तुम्‍हें इस बात का अहसास होगा कि ये कितना अजीबोगरीब है कि एक 45 साल का व्‍यक्ति अपने से आधी उम्र वाली में इंटेरस्‍टेड है।’ एमिली ने इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा, हमारे रिश्‍ते के दो साल हो गए हैं और हमारी सगाई भी हो गई है।

Read More : विधायकों को मिल रही धमकियां, की जा रही ये मांग, CM बोले ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे

यूजर्स ने किया ऐसा कमेंट

इन आलोचनाओं के बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘उम्र केवल एक नंबर है। आप दोनों सच में खुश लग रहे हैं। आप शानदार हो।’ वहीं एक शख्‍स ने लिखा- ‘कुछ लोगों को इस बात का अहसास नहीं होता, लेकिन यह अच्‍छा ही होता है जब आप किसी मैच्‍योर व्‍यक्ति के साथ रिलेशनशिप में होते हो तो वह 16 साल के लोगों की तरह हरकत नहीं करता है।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers