बॉलीवुड और समाज सेवा से जुड़ी 130 नामी ​हस्तियों ने की फ्रांस हमले की निंदा, नसीरुद्दीन शाह, जावेद अख्तर समेत कई नाम शामिल

बॉलीवुड और समाज सेवा से जुड़ी 130 नामी ​हस्तियों ने की फ्रांस हमले की निंदा, नसीरुद्दीन शाह, जावेद अख्तर समेत कई नाम शामिल

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

मुंबई। फ्रांस में कथित तौर पर आतंकी हमले की देश की 130 नामी शख्सियतों ने कड़ी निंदा की है। इन हस्तियों में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, गीतकार जावेद अख्तर और उनकी अदाकारा पत्नी शबाना आजमी, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, जाने-माने वकील प्रशांत भूषण और लेखक तुषार गांधी आदि शामिल हैं। इन सभी ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें:मर्द, मर्द है औरत, औरत है, उसका काम है घर संभालना, ‘‘मी टू’’ मुहिम पर टिप्पणी…

इनकी ओर जारी बयान में कहा गया, “हम बगैर किसी शर्त और भेदभाव फ्रांस में अटैक की सख्त भर्त्सना करते हैं। खुद को मुस्लिम नेता बताने वाले कुछ नेताओं की टिप्पणियों से हम परेशान और अशांत हैं। ऐसे नेताओं ने कट्टरपंथी बातें करते हुए लोगों की हत्या की वकालत की और कई विदेशी नेताओं के कट्टर विचारों का समर्थन किया।”

ये भी पढ़ें: Mirzapur 2 से हटाया जाएगा कालीन भैया के पिता का यह खास सीन, प्रोड्य…

मीडिया रिपोर्ट्स में इनके संयुक्त बयान के हवाले से कहा गया, “दूसरा क्राइम जायज बताने के लिए दूसरे के अपराध को कारण बताने के तर्क को हम नहीं कबूल सकते। दो गलत काम मिलकर कहीं सही नहीं हो सकते। हम मजहब के नाम पर किसी भी हिंसा की आलोचना करते हैं। कोई भी धर्म, संत, पैगंबर या देवी-देवता हिंसा की वकालत नहीं करते हैं।”

ये भी पढ़ें: ईद 2021 पर आमने-सामने होंगी सलमान खान और जॉन अब्राहम की ये फिल्में,…

बयान में यह भी कहा गया, “French Council for the Muslim Faith के प्रति हम मजबूती से अपना सपोर्ट जाहिर करते हैं। हमारी अपील है कि पैगंबर मोहम्मद से जुड़े सभी कार्यक्रम रद्द कर दें और फ्रांस की जनता के दुख में शामिल हों।” इनमें अपने हस्ताक्षर करने वालों में लेखक और डायरेक्टर दानिश जावेद, थियेटर आर्टिस्ट मल्लिक साराभाई, सोशल एक्टिविस्ट मेधा पाटकर, JNU की पूर्व प्रोफेसर मृदुला मुखर्जी, बॉलीवुड ऐक्टर जीशान अयूब, निर्देशक फिरोज अब्बास खान, निर्देशक कबीर खान, स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबलि, डॉक्यूमेंट्री मेकर आनंद पटवर्धन, रिटायर्ड आईपीएस जूलियो एफ रिबेरो और उद्योगपति अब्दुल अजीज लोखंडवाला आदि शामिल।