विराट-अनुष्का को शादी के ट्वीट पर करीब सवा लाख रीट्वीट | 125k retweets for virushka

विराट-अनुष्का को शादी के ट्वीट पर करीब सवा लाख रीट्वीट

विराट-अनुष्का को शादी के ट्वीट पर करीब सवा लाख रीट्वीट

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:06 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:06 pm IST

वेब डेस्क। ये जोड़ी ड्रीम जोड़ी है तो जाहिर है इस जोड़ी के चहेतों की तादाद भी करोड़ों में हैं। एक दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार और टीम इंडिया का कप्तान तो दूसरी करोड़ों सिने दर्शकों की चहेती अभिनेत्री, ऐसे में जैसे ही दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, मीडिया के साथ सोशल मीडिया ने भी झोली भर-भरकर बधाइयां दीं। 6 दिसंबर को मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल IBC24 ने पूरी दुनिया को पहली बार बताया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इटली में होने जा रही है और पूरा वैवाहिक कार्यक्रम 9 से 12 दिसंबर के बीच होगी।

ये भी पढ़ें-अनुष्का के हुए विराट, 7 जन्मों के डोर में बंध गई जोड़ी

कुछ मीडिया संस्थानों ने हालांकि इस खबर को गलत बताने की भी कोशिश की और अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता के हवाले से बाकायदा खंडन भी दिखाया, लेकिन 11 दिसंबर को जैसे ही खुद विराट कोहली ने ट्वीट करके न सिर्फ अपनी और अनुष्का की शादी की IBC24 की ख़बर पर मुहर लगाई बल्कि तस्वीरें भी शेयर की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बरसात हो गई।

ये भी पढ़ें- विराट अनुष्का की शादी, IBC24 की खबर पर मुहर

हम आपको बताने जा रहे हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को अपनी शादी के ट्वीट पर कैसा रिस्पांस मिला। पहले विराट कोहली की बात करें तो हमारी ये ख़बर लिखे जाने तक विराट कोहली के ट्वीट को मिल चुके हैं 72 हजार रीट्वीट्स। इतना ही नहीं, 3 लाख 44 हजार यूजर्स ने विराट के ट्वीट को लाइक किया है, जबकि 53 हजार ने रिप्लाई करके बधाई दी है।

बधाइयां बटोरने में अनुष्का शर्मा भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने जब अपने ट्वीटर हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की तो उसे भी अब तक 46 हजार री-ट्वीट्स मिल चुके हैं। 2 लाख 52 हजार लाइक्स के साथ-साथ 26 हजार यूजर्स ने रिप्लाई भी किया है।

तो देखा आपने, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को उनकी शादी के ट्वीट पर मिल चुके हैं 1 लाख 17 हजार री-ट्वीट्स, 5 लाख 96 हजार लाइक्स और 79 हजार रिप्लाई। ये सिलसिला अभी भी जारी है, क्योंकि ये खबर अभी सुर्खियों में है।

 

वेब डेस्क, IBC24