ZEB-Blitz C and ZEB-Havoc Headphones Price

Zebronics Gaming Headphones: Zebronics ने लॉन्च किए बेहतरीन गेमिंग हेडफोन्स, यूजर्स को मिलेगा Dolby Atmos, यहां जानें कीमत

Zebronics Gaming Headphones: जेब्रॉनिक्स ने अपने बेहतरीन गेमिंग हेडफोन्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हेडफोन का नाम

Edited By :  
Modified Date: March 4, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: March 4, 2024 1:59 pm IST

नई दिल्ली : Zebronics Gaming Headphones: जेब्रॉनिक्स ने अपने बेहतरीन गेमिंग हेडफोन्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हेडफोन का नाम ZEB-ब्लिट्ज़ सी और ZEB-हैवॉक दिया है। ये हेडफोन्स डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट ऑफर करते हैं जिससे गेमिंग के दौरान यूजर्स को एक जोरदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है जो गेमिंग का मजा दोगुना करता है। इनकी शुरुआती कीमत 1299 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें : Tapas Roy Resigns From TMC: बंगाल में TMC को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा… 

इन खासियतों से लैस है हेडफोन्स

Zebronics Gaming Headphones:  ZEB-ब्लिट्ज सी और ZEB-हैवॉक दोनों ही हेडफ़ोन में डॉल्बी एटमॉस और 50 मिमी नियोडिमियम ड्राइवर के साथ एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। यूजर्स को इससे शक्तिशाली बेस और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। मल्टी कलर लाइट्स गेमिंग सेटअप को और भी ज्यादा ट्रेंडी और अट्रैक्टिव बनाती हैं। दोनों मॉडलों का हल्का डिज़ाइन, नरम-कुशन वाले ईयर कप और पैडेड हेडबैंड जैसी खासियतें मिल जाती हैं जिससे लंबे समय तक गेमिंग करने में किसी तरह का डिस्कम्फर्ट नहीं होता है।

ZEB-ब्लिट्ज सी और ZEB-हैवॉक की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Zebronics Gaming Headphones:  ZEB-ब्लिट्ज़ सी, टाइप-सी पोर्ट के जरिए इमर्सिव ऑडियो के साथ गेमिंग ऑडियो को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इस बीच, ZEB-हैवॉक एक सस्पेंशन हेडबैंड के साथ एक स्मूद डिजाइन ऑफर करता है। प्रदर्शित करता है, जो एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी गेमिंग एक्सपीरियंस पसंद करने वाले गेमर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। ये कम्फर्ट के साथ आपको ऑडियो का बेजोड़ एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें : Vijaya Ekadashi 2024 : विजया एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

ZEB-ब्लिट्ज सी और ZEB-हैवॉक की कीमत और ऑप्शंस

Zebronics Gaming Headphones:  ZEB-ब्लिट्ज सी और ZEB-हैवॉक के कीमत और ऑप्शंस की बात करें तो जेब-ब्लिट्ज सी शानदार काले रंग में आता है और अमेजन पर 1299/- रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। ये किफायती कीमत पर आपको डॉल्बी एक्सपीरियंस ऑफर करता है। वहीं बात की जाए जेब हैवॉक को 3 रंगों – सफेद, काले और बैंगनी में पेश किया गया है और यह अमेजन पर 1999/- रुपए में खरीदा जा सकता है। प्रो गेमर्स के लिए इसमें काफी सारे फीचर्स हैं। इसे आप अपने गेमिंग सेटअप और स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers