इन स्मार्टफोन्स पर 1 नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp, देखिए लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल भी तो नहीं?

WhatsApp will not run on these smartphones from November 1, see if your mobile is also in the list?

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:17 AM IST

नई दिल्ली। नवंबर माह की एक तारीख से कुछ स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा। यदि वॉट्सऐप काम करना बंद कर देता है तो यूजर किसी को कोई मैसेज, फोटो या वीडियो नहीं भेज पाएंगे।

पढ़ें- फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में उतारा गया विमान, नहीं बच सकी जान

कंपनी ने अनाउंस किया है कि एंड्रॉयड और iOS के पुराने वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा। पुराने से मतलब एंड्रॉयड 4.1 से नीचे और iOS 10 के नीचे वाले वर्जन पर चल रहे सभी स्मार्टफोन प्रभावित होंगे। इसके ऊपर के सभी वर्जन पर वॉट्सऐप यूं ही चलता रहेगा।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,786 नए केस, 231 मरीजों ने गंवाई जान

WhatsApp यूजर्स WhatsApp FAQ सेक्शन में जाकर उन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट चेक कर सकते हैं, जो 1 नवंबर 2021 से WhatsApp नहीं चला पाएंगे।

पढ़ें- फूड पॉइजनिंग से पीड़ित ITBP, CAF के 21 जवान अब खतरे से बाहर, सीएम बघेल ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

इन ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉइड 4.0.3 आइस क्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5 शामिल हैं। सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवेई, सोनी, अल्काटेल और अन्य कुछ कंपनियों के डिवाइस इस लिस्ट में है।

पढ़ें- एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़ी अर्टिगा को ट्रक ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

वो स्मार्टफोन जिन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
ऐपल (Apple) –
iPhone 6S
iPhone 6S Plus
Apple iPhone SE

सैमसंग (Samsung) –
Samsung Galaxy Trend Lite
Galaxy SII
Galaxy Trend II
Galaxy S3 mini
Galaxy Core
Galaxy Xcover 2
Galaxy Ace 2