WhatsApp Upcoming Feature: बिना परमिशन के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेना पडे़गा भारी, वॉट्सऐप ला रहा ये नया फीचर

WhatsApp Upcoming Feature: अब बिना परमिशन के नहीं लें पाएंगे प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट, वॉट्सऐप ला रहा ये नया फीचर WhatsApp Screenshot Blocking-Profile Photo Feature

  •  
  • Publish Date - February 21, 2024 / 04:38 PM IST,
    Updated On - February 21, 2024 / 04:38 PM IST

WhatsApp Screenshot Blocking-Profile Photo Feature: नई दिल्ली। वाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब खबर सामने आई है, कि वॉट्सऐप में अब कोई भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। इसके लिए कंपनी जल्द ही ऐप में ‘स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग – प्रोफाइल फोटो’ फीचर लेकर आने वाली है। इस फीचर में यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ब्लॉक कर सकेगा। इससे उसकी परमिशन के बिना कोई भी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

Read More: Gold-Silver Price Today: एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, यहां देखें अपने शहर का ताजा रेट 

प्राइवेसी बढ़ाने के लिए लाया जा रहा फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने इस फीचर को एंड्रॉएड बीटा टेस्टर्स के लिए लॉन्च किया है। टेस्टिंग के बाद नए अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपडेट वर्जन 2.24.4.25 इंस्टॉल करना होगा। कंपनी यूजर की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए यह फीचर ला रही है।

Read More: Government Job For 12th Pass: 12वीं पास के लिए सेंट्रल रेलवे में इन पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन 

स्क्रीनशॉट लेने पर मिलेगी वार्निंग 

यह नया फीचर यूजर्स की परमिशन के बिना प्रोफाइल फोटो कैप्चर करने और शेयर करने से रोकता है। इस फीचर के मुताबिक, अगर आप यूजर की परमिशन के बिना प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेते हैं तो आपको वार्निंग मैसेज मिलेगा। बता दें कि वॉट्सऐप ने 5 साल पहले दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन हटा दिया था, जिसके बाद लोग स्क्रीनशॉट सो काम चला रहे थे। लेकिन, अब इस फिचर के आने से अगर आप स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करते हैं, तो आपको एक वार्निंग मैसेज (Can’t take a screenshot due to app restrictions) आ जाएगा।

Read More: iQOO Z9 5G: आइकू भारत में लॉन्च करने जा रहा ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश 

डीपफेक रोकने के लिए भी वॉट्सऐप की पहल

WhatsApp Screenshot Blocking-Profile Photo Feature: बता दें कि डीपफेक रोकने के लिए वॉट्सऐप जल्द ही हेल्पलाइन शुरू करेगा। इसके लिए वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा और मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) ने पार्टनरशिप की है। यह हेल्पलाइन चैटबॉट के रूप में रहेगी, जो इंग्लिस के साथ तीन स्थानिय भाषा  (हिंदी, तमिल और तेलगु) में शुरू होगी। देशभर के यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। चैटबॉट के जरिए टेक्स्ट मैसेज, इमेज और वीडियो भेजकर उसकी जांच करने के लिए रिपोर्ट कर सकेंगे। वहीं, वॉट्सऐप हेल्पलाइन के जरिए मिलने वाली शिकायतों को एनालाइज और मैनेज करने के लिए MCA एक सेंट्रल ‘डीपफेक एनालिसिस यूनिट’ स्थापित करेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp