WhatsApp New Gallery Shortcut Button|

WhatsApp Gallery Shortcut: व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो भेजना हुआ और भी आसान, चैट बार में मिला जबर्दस्त शॉर्टकट

WhatsApp Gallery Shortcut: व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो भेजना हुआ और भी आसान WhatsApp New Gallery Shortcut Button

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 02:00 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 1:59 pm IST

WhatsApp New Gallery Shortcut Button: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप (WhatsApp) में नए फीचर की एंट्री हुई है। यह फीचर चैट में फोटो और वीडियो सेंड करने के प्रोसेस को आसान करने वाला है। आइए जानते है कैसे काम करेगा ये फीचर..

Read More: WhatsApp Safety Features: व्हाट्सऐप पर आज ही कर लें ये सेटिंग, प्राइवेसी रहेगी सिक्योर, देखें प्रोसेस

WhatsApp ने पेश किया गैलेरी शॉर्टकट 

इस नए फीचर का नाम गैलेरी शॉर्टकट है। चैट इंटरफेस से गैलेरी को ऐक्सेस करने वाले इस नए शॉर्टकट की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.16 में देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें आप फोटो गैलेरी को झटपट ओपन करने वाले शॉर्टकट को देख सकते हैं। कैमरा वाले शॉर्टकट से यूजर तुरंत फोटो और वीडियो शूट करना शुरू कर सकते हैं, जबकि दूसरा शॉर्टकट गैलेरी में मौजूद मीडिया फाइल्स को क्विक ऐक्सेस और शेयर करने का ऑप्शन देता है। बता दें कि, कंपनी इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

GIF के लिए कैप्शन और एडिट फीचर लाने की भी तैयारी

कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी, कि वॉट्सऐप में रिडिजाइन्ड स्टिकर और GIF पिकर रोलआउट कर रहा है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 23.12.0.70 के लिए रिलीज हुआ था। अब कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.23.10.76 में GIF को एडिट करने और कैप्शन का ऑप्शन दे रही है। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, बीटा यूजर्स को पिकर में GIF के लिए कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर को ऐक्सेस करने के लिए GIF पर टैप और होल्ड करना होगा। टैप और होल्ड करने पर यूजर्स को इसके लिए ऑप्शन मिल जाएगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers