WhatsApp New Gallery Shortcut Button: व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप (WhatsApp) में नए फीचर की एंट्री हुई है। यह फीचर चैट में फोटो और वीडियो सेंड करने के प्रोसेस को आसान करने वाला है। आइए जानते है कैसे काम करेगा ये फीचर..
WhatsApp ने पेश किया गैलेरी शॉर्टकट
इस नए फीचर का नाम गैलेरी शॉर्टकट है। चैट इंटरफेस से गैलेरी को ऐक्सेस करने वाले इस नए शॉर्टकट की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.16 में देखा है। WABetaInfo ने X पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें आप फोटो गैलेरी को झटपट ओपन करने वाले शॉर्टकट को देख सकते हैं। कैमरा वाले शॉर्टकट से यूजर तुरंत फोटो और वीडियो शूट करना शुरू कर सकते हैं, जबकि दूसरा शॉर्टकट गैलेरी में मौजूद मीडिया फाइल्स को क्विक ऐक्सेस और शेयर करने का ऑप्शन देता है। बता दें कि, कंपनी इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.24.16: what’s new?
WhatsApp is rolling out a gallery shortcut for the chat interface, and it’s available to some beta testers!https://t.co/pN1xhXC7rz pic.twitter.com/MPhU6oPxrA
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 16, 2024
GIF के लिए कैप्शन और एडिट फीचर लाने की भी तैयारी
कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी, कि वॉट्सऐप में रिडिजाइन्ड स्टिकर और GIF पिकर रोलआउट कर रहा है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 23.12.0.70 के लिए रिलीज हुआ था। अब कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 24.23.10.76 में GIF को एडिट करने और कैप्शन का ऑप्शन दे रही है। WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, बीटा यूजर्स को पिकर में GIF के लिए कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर को ऐक्सेस करने के लिए GIF पर टैप और होल्ड करना होगा। टैप और होल्ड करने पर यूजर्स को इसके लिए ऑप्शन मिल जाएगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.23.10.76: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to add captions to GIFs and edit them, and it’s available to some beta testers!
Some users might be able to get this feature by installing certain previous updates.https://t.co/UBQiikCQE7 pic.twitter.com/lEL8zf3RwW— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 14, 2024
Follow us on your favorite platform: