गुरुग्राम: मेटा की स्वामित्व वाली व्हाट्सएप्प मेसेंजर अपने अपडेटेशन के लिए जानी जाती है। (Whatsapp New features To Avoid Unknown Calls ) कंपनी समय-समय पर जरूरत के मुताबिक़ बदलाव करते हुए यूजर्स को नई-नई सुविधाएँ प्रदान करता है। कंपनी ने व्हाट्सएप्प पर एक बार फिर से यूजर्स को इस मैसेजिंग एप्प पर नई सुविधा दी है। यह सुविधा अनजान कॉल को लेकर जुड़ी हुई है।
2024 में धमाका करेगा Apple, iPhone 16 के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, फैंस के उड़े होश
मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने मंगलवार को बताया कि वॉट्सऐप एक नया फीचर लाया है, जिसमें अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ऑटोमैटिकली साइलेंट किया जा सकता है। हालांकि इनका नोटिफिकेशन आएगा और ये ऐप की कॉल लिस्ट में दिखेंगी। इससे उन लोगो को काफी राहत मिलेगी जो लगातार अनजान नम्बरो के फोन कॉल्स से परेशान रहते है।
चैटिंग-कॉलिंग बनने जा रही और भी ज्यादा मजेदार, WhatsApp पर आने वाले है ये 4 नए फीचर्स, जानें
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में भारत में कई यूज़र्स ने स्पैम कॉल्स बढ़ने की शिकायत की थी। जिसके बाद से ही मेटा यूजर्स के इस शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए इनसे निबटने के प्रयास में थी। इसी के तहत अब यह व्हॉट्सपप्प ने यह शानदार फीचर लोगों के सामने पेश किया है। (Whatsapp New features To Avoid Unknown Calls) बताया गया कि एप्प अपडेटेशन के साथ ही यह सुविधा आपके फोन और पीसी पर एक्टिव हो जाएगा, जिसे अपने मुताबिक़ पर्सनलाइज किया जा सकेगा।