नई दिल्ली।WAVES App Prasar Bharati :डिजिटल स्ट्रीमिंग सेक्टर में एक नया मोड़ आया है जहां प्रसार भारती ने अपना OTT प्लेटफॉर्म WAVES लॉन्च कर दिया है। जिसे 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान प्रस्तुत किया गया। इस हफ्ते लॉन्च हुए WAVES OTT को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर पाएंगे। इसे देश भर के दर्शकों की एक बड़ी रेंज को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। वेव्स को ‘फैमिली एंटरटेनमें की नई लहर’ के तौर पर प्रचारित किए जा रहा है।
बता दें कि, इसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे यह कई जगहों के दर्शकों के लिए सूटेबल मल्टीलिंगुअल सर्विस प्लेटफॉर्म बन गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म का टारगेट एक वन-स्टॉप कॉम्प्रेहेंसिव एंटरटेनमेंट सॉल्यूशन के तौर पर स्थापित होना है। जो 65 से ज्यादा लाइव चैनल, फिल्में, इंटरैक्टिव गेम्स, लाइव इवेंट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर करेगा।
WAVES OTT प्लेटफॉर्म पर आपको वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, 65 लाइव चैनल के साथ लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, ऐप इंटीग्रेशन और ONDC के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म में ग्राहक 65 लाइव टीवी चैनल्स को एक्सेस कर पाएंगे। इसमें न्यूज, एंटरटेनमेंट और रीजनल जैसे जॉनर्स शामिल होंगे। फिल्मों और सीरीज की बात करें तो इनमें रोल नंबर 52, फौजी 2.0 और लोकप्रिय फिल्म आरक्षण जैसे कंटेंट देखने को मिलेंगे। ये प्लेटफॉर्म युवा कंटेंट क्रिएटर्स को भी फीचर करेगा, जिन्हें नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड दिया गया है।
WAVES App Prasar Bharati : इसमें खास बात यह है कि, इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे यह उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो बिना किसी अतिरिक्त खर्च के डिजिटल कंटेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं। इस ऐप में यूजर्स को इंटीग्रेटेड लाइव इवेंट्स भी देखने को मिलेंगे। इसी तरह विविध भारती और FM Gold जैसे रेडियो चैनल्स का भी देखने को मिलेंगे। इसमें गेम्स और शॉपिंग का भी एक्सेस मिलेगा। इस कीमत में आपको 1080P स्ट्रीमिंग, चार डिवाइस पर एक्सेस, डाउनलोड, लाइव टीवी, रेडियो, बैकग्राउंड प्ले, 10 परसेंट का डिस्काउंट ऑन डिमांड टीवी पर मिलेगा। वहीं इस प्लेटफॉर्म के डायमंड प्लान की कीमत 350 रुपये प्रति साल है।