Vivo Y300 5G Price in India | Vivo Y300 5G launched

Vivo Y300 5G Price in India: 32MP कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले… Aura लाइट्स के साथ लॉन्च हुआ वीवो को धांसू स्मार्ट फोन, जानें कीमत

Vivo Y300 5G Price in India: 32MP कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले... Aura लाइट्स के साथ लॉन्च हुआ वीवो को धांसू स्मार्ट फोन, जानें कीमत

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2024 / 02:26 PM IST, Published Date : November 21, 2024/2:26 pm IST

Vivo Y300 5G Price in India: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आज अपना एक सस्ता 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, Vivo Y300 5G फोन के लॉन्च होने का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। यह डिवाइस मिड बजट सेग्मेंट में लाया गया है जो 32MP Selfie और 50MP Back Camera, 80W फास्ट चार्जिंग तथा 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) सपोर्ट करता है। Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर चलने वाले नए वीवो 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारें में आइए जानते है…

Read More: Redmi Note 13 Pro Discount Price: 20 हजार से भी कम में मिल रहा 200MP कैमरा वाला ये धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें डिस्काउंट प्राइज और फीचर्स

Vivo Y300 5G Price in India

Vivo Y300 5G फोन भारत में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे 128जीबी तथा 256जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है। इसके 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है तो वहीं, 8GB RAM + 256GB Storage की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है। इसे आप कंपनी की आधिकारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं। Vivo Y300 5G की सेल 27 नवंबर से शुरू होगी।  शुरुआती सेल में कंपनी इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट देगी जिसका फायदा SBI, IDFC First Bank, Kotak Mahindra, BOB और Yes Bank ग्राहक उठा सकेंगे।

Read More: Post Office NSC Scheme 2024: पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम.. मिलेगा FD से ज्यादा 7.7% का ब्याज, Tax छूट का भी मिलेगा लाभ 

Vivo Y300 5G Specifications

Vivo Y300 5G Display

Vivo Y300 5G फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले E4 AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करती है। यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है तथा इस 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन मिलती है।

Vivo Y300 5G Camera Quality

फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP Bokeh लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

Read More: Jio Cheapest Unlimited 5G Recharge Plan: ये है जियो का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान, मात्र इतने रुपए 28 दिनों की वैलिडिटी और कई सारे ऑफर्स

Vivo Y300 5G Color Option

Vivo Y300 5G फोन को Titanium Silver, Phantom Purple और Emerald Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y300 5G Memory

Y300 5G फोन को इंडियन मार्केट में 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल Expandable RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की पावर प्रदान करती है। फोन में 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे मेमोरी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह वीवो फोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

Vivo Y300 5G Battery Power

Vivo Y300 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 80W फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करता है। गौर​तलब है कि इस प्राइस रेंज में चुनिंदा ऐसे स्मार्टफोन है जो इतनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

Read More: WhatsApp Gallery Shortcut: व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो भेजना हुआ और भी आसान, चैट बार में मिला जबर्दस्त शॉर्टकट

Vivo Y300 5G Performance

वीवो वाई300 5जी फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 14 के साथ​ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर करता है।

Vivo Y300 5G Other Features

वीवो वाई300 5जी फोन IP64 रेटिंग के साथ आया है। इस फोन में 8 5G Bands मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए नए वीवो स्मार्टफोन में 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और OTG सपोर्ट मौजूद है। फोन में Wet-Hand Touch फीचर भी दिया गया है जिसके चलते मोबाइल को गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो