Vivo Y17S full specification: लंबे समय से चर्चा का विषय बना Vivo Y17S आखिरकार लॉन्च हो गया है। ये वीवो का नया और किफायती फोन है। ये फोन भारत से पहले एशिया के कुछ देशों में भी लॉन्च हो चुका था। इसके दो कलर वेरिएनट मिलते हैं। खास बात यह है कि स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग ग्रेटर नोएडा में की गई है। इसका लुक युवाओं को पसंद या सकता है। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से इसकी बिक्री होगी।
Vivo Y17S full specification: वीवो वाई17एस के दो स्टोरेज वेरिएन्ट मिलेंगे, जिनकी कीमत भी अलग है। 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल का प्राइस 11,499 रुपये है। वहीं 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है। यह मार्केट में ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन स्टोर और Amazon पर डिवाइस की बिक्री होगी।
Vivo Y17S full specification: स्मार्टफोन 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। साथ में 1612×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। बैक में दो कैमरा रिंग और एलईडी फ़्लैश को दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेंसर सेल्फ़ी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दिया गया है।
Vivo Y17S full specification: डिवाइस को MediaTek Helio G85 और Mali G52 MCU GPU से लैस किया गया है। यह फनटच ओएस 13 एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी AI-पावर्ड बैटरी प्रोटेक्शन और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। आईपी54 रेटिंग, एफएम रेडियो और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।
ये भी पढ़े- Employees Salary Hike: दशहरे से पहले कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट, वेतन-मानदेय में हुई वृद्धि, इतना मिलेगा लाभ
ये भी पढ़े- MP Weather Update: जाते-जाते झमाझम बरसेंगे बदरा, विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें कब होगी मानसून की विदाई