Vivo T3 Ultra 5G Price in India: वीवो ने अपनी T-सीरीज का सबसे महंगा फोन Vivo T3 Ultra 5G को आज यानी 12 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन को Vivo T3 Pro के लॉन्च के ठीक एक महीने बाद पेश किया है, जो Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस था। वहीं, न्यूली लॉन्च Vivo T3 Ultra 5G फोन MediaTek के Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस है, जो एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इस फोन की बिक्री 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 19 सिंतबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं Vivo T3 Pro 5G की कीमत, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले के बारे में…
Vivo T3 Ultra 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। आप इसे लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में खरीद सकते हैं। ब्रांड ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, इसके तीनों वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है-
डिजाइन – वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G से बिल्कुल अलग दिखता है। हालांकि, यह Vivo V40 सीरीज से काफी मिलता-जुलता है। Vivo T3 Ultra 5G पीछे की तरफ फ्रॉस्टेड ग्लास के साथ कर्वी डिजाइन के साथ आता है।
कैमरा सेटअप – डिवाइस के पीछे की तरफ एक Cylindrical Camera Island है, जो वर्टिकल रूप से रखा गया है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है। फोटोग्राफी के लिए, वीवो टी3 अल्ट्रा में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 मुख्य कैमरा OIS के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी मिलता है। इसके साथ ही, इस वीवो फोन में कंपनी का सिग्नेचर ‘ऑरा रिंग लाइट’ भी है। इसके अलावा, वीवो टी3 अल्ट्रा 5G में AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांस जैसे फोटो के लिए कुछ AI फ़ीचर हैं।
डिस्प्ले – Vivo T3 Ultra 5G फोन में 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 1.5K (2800 x 1260) पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है। यह फोन Funtouch OS 14 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है।
रैम और स्टोरेज – बात करें फोन के परफॉर्मेंस की तो, वीवो टी3 अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीवो के मुताबिक, T3 अल्ट्रा 5G ने Antutu पर 16,00,000 से अधिक स्कोर किया।
बैटरी – वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी में 80-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है।
डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी है।
अगर आप भी वीवो को न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra 5G को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि, इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। जिसे आप फ्लिपकार्ट और वीवो की अधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे। खास बात है कि कंपनी फोन पर स्पेशल लॉन्च के तहत 3 हजार रुपए का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट या 3 हजार रुपए का इंस्टेंट फ्लैट एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इससे फोन की कीमत मात्र 28,999 रुपए पड़ेगी। बता दें, यह डिस्काउंट ऑफर फोन के तीनों वेरिएंट पर लागू होगा।
Follow us on your favorite platform: