कल भारत में लॉन्च होगा Vivo का सबसे सस्ता फोन, स्पेक्स और डिजाइन समेत ये जानकारी आई सामने

कल भारत में लॉन्च होगा Vivo का सबसे सस्ता फोन, स्पेक्स और डिजाइन समेत ये जानकारी आई सामने! Vivo T2 5G Series will be launched in India

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 04:14 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 04:14 PM IST

नई दिल्ली। Vivo T2 5G Series will be launched in India अगर आप भी नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल यानी 11 अप्रैल को भारत में वीवो अपने Vivo T2 5G लाइनअप के साथ टी-सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। जिसमें आपको कई सारे फिचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें कंपनी ने फोन की डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स का खुलासा किया गया है।

Read More: ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी…’ इतना सुनने के बाद रोड पर मची चीख पुकार, आशिक हुआ गिरफ्तार 

Vivo T2 5G Series will be launched in India आपको बता दें कि Vivo T1 5G अपग्रेड वर्जन है। जो साल 2022 में लॉन्च हुआ था। जिसके बाद अब वीवो T2 5G स्मार्टफोन 11 अप्रैल को भारत में अपना डेब्यू करेगा। अपकमिंग वीवो T2 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन के साथ अन्य डिटेल्स को लैंडिंग पेज पर टीज किया गया है। फोन OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सेल के मेन कैमरे के साथ आएगा। इसमें 2 मेगापिक्सेल का बोकेह कैमरा भी होगा।

Read More: मालिश की आढ़ में जिस्मफरोशी, सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दो स्पा मालिक समेत 10 गिरफ्तार

वीवो का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2240 के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। 6 अप्रैल को हुई लिस्टिंग को Vivo T2 5G का माना जा रहा है। इसमें 6 जीबी तक और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिखाया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

Read More: पड़ोसी के घर में इस हाल में मिली बच्ची, पिछले दो दिनों से थी लापता, देखकर पुलिस भी रह गई दंग 

Vivo T2 5G में 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो कि 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 20 हजार से कम कीमत पर पेश किया जाएगा। फोन 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक