Upcoming Smartphones in September 2024: नई दिल्ली। क्या आप भी नया स्मार्मफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा और इंतजार कर लिजिए। सितंबर की महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हैंडसेट निर्माता कंपनियां नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आने वाले सितंबर महीने में कितने नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। बता दें कि September 2024 में पांच नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, जिसमें आपको एडवांस फीचर्स और एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। आइए अब जानते हैं तकि कौनसा फोन किस दिन लॉन्च होगा…
Upcoming Smartphones in September 2024
iPhone 16 Series
9 सितंबर को Apple कंपनी की नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में एक या दो नहीं बल्कि चार नए मॉडल्स को उतारा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि iPhone 16, iPhone 16 Plus के अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होने वाले स्टैंडर्ड मॉडल्स में नया कैमरा लेआउट देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि लॉन्च के बाद सितंबर महीने से ही iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू हो सकती है।
Apple Watch Series
नए आईफोन मॉडल्स के अलावा नई Apple Watch Series और नेक्स्ट जेनरेशन Apple Airpods को उतारा जा सकता है। हालांकि, Apple ने अपने नए मॉडल्स में मिलने वाले फीचर्स से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, रिपोर्ट्स और लीक्स से इस बात का पता चला है कि प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स में iPhone 15 सीरीज की तुलना बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Motorola Razr 50
सितंबर महीने में 9 तारीख को ही Motorola कंपनी का नया फोल्डेबल फोन भी लॉन्च होने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च होने के बाद मोटोरोला कंपनी के इस फोन की बिक्री ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू होगी। बता दें कि अमेजन पर इस फोन के लिए अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है।
Motorola Razr 50 के फीचर्स
माइक्रोसाइट से फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। जैसे कि इस फोन में 3.6 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले, मोटो एआई फीचर्स, IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस, 1700 पीक ब्राइटनेस, Gemini, वेगन लेदर फिनिश, अल्ट्रावाइड, मैक्रो, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा।