Upcoming Smartphone in June: साल 2023 के मई महीने में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। वहीं, अब जून की भी शुरुआत हो चुकी है और ये महीना भी पिछले की तुलना में फोनों से कम नहीं होने वाला है। जून में वीवो, आईक्यूओओ, ओप्पो और वनप्लस जैसी कंपनियां अपने नए फोनों को पेश करने की तैयारी में है। आज हम आपको जून में लॉन्च होने वाले कुछ फोनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले काफी से सुर्खियों में भी हैं। आइए जानते हैं कि जून में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।
Upcoming Smartphone in June: मोटोरोला की घोषणा के मुताबिक कंपनी अपना रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 स्मार्टफोन 1 जून को अमेरिकी बाजार में लॉन्च करेगी। हालांकि, भारत में मोटोरोला रेजर 40 सीरीज को जून के आखिरी या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। Moto Razr 40 Ultra के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ संचालित होने की उम्मीद है।
Upcoming Smartphone in June: रियलमी 11 प्रो सीरीज को भी जल्दी लॉन्च किया जाएगा। भारत में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus को 6 जून 2023 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। फोन को पहले ही फ्लिपकार्ट के जरिए लाइव किया गया है जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी पता लगता है। इसका प्रो प्लस मॉडल, 200MP का प्राइमरी कैमरा के साथ होगा। जबकि, प्रो मॉडल में 108MP का मुख्य सेंसर होगा।
Upcoming Smartphone in June: भारत में सैमसंग गैलेक्सी F54 5G बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लॉन्च होने की उम्मीद है जिसकी कीमत 35,999 रुपये हो सकती है। इसमें 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले और Exynos 1380 चिपसेट होगा। ये फोन 108MP प्राइमरी सेंसर सहित ट्रिपल कैमरा सेटअप में होगा। डिवाइस एंड्रॉइड 13 ओएस चलाएगा।
Upcoming Smartphone in June: पिछले कुछ समय से आईक्यूओओ निओ 8 सीरीज सुर्खियों में बताया जा रहा है कि फोन को जून में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में आईक्यूओओ निओ 8 और आईक्यूओओ निओ 8 प्रो शामिल होगा। फोन को चीन में लॉन्च करने के बाद भारत में भी पेश कर दिया जा सकता है। इसका प्रो वर्जन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होगा जबकि मानक संस्करण स्नैपड्रैगन 8 प्लस जीन 1 द्वारा संचालित होगा।
Upcoming Smartphone in June: भारत में वनप्लस नोर्ड 3 को जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये फोन 21 जून 2023 को भारत में लॉन्च होगा। इसमें 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 64MP का बैक कैमरा होगा। ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके दो कलर ऑप्शन्स- काले और सुनहरे रंग होंगे।
Upcoming Smartphone in June: भारत में ओप्पो रेनो 10 सीरीज को जून में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो ओप्पो रेनो 10 5जी, ओप्पो रेनो 10 प्रो 5जी और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5जी को जून के आखिरी तक लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो रेनो 10 5जी सीरीज में शामिल तीनों मॉडल अलग-अलग चिपसेट के साथ होंगे। रेनो 10 5जी के स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जबकि प्रो और प्रो+ मॉडल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 एसओसी द्वारा संचालित हो सकते हैं। चीन में लॉन्च होने के 1-2 हफ्ते बाद भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Upcoming Smartphone in June: वीवो का वी29 सीरीज जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। जून में वीवो वी29 और वीवो वी29 प्रो स्मार्टफोन को भारत में भी पेश किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है। जबकि, लीक से पता चला है कि इसका प्रो वेरिएंट OLED डिस्प्ले, 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- शराब से भी ज्यादा नशीला होता है इस जानवर का दूध, हर किसी की बस की बात नहीं इसे पीना
ये भी पढ़ें- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना! अयाज और अनामिका की शादी का हिंदू संगठनों ने बजा दिया बैंड, परिजनों ने दिया साथ