OnePlus Red Rush Sale 2025: वनप्लस के इस मॉडल पर मिल रही 12000 रुपए की बंपर छूट, फटाफट उठा लें मौके का फायदा, सीमित समय तक है ऑफर |

OnePlus Red Rush Sale 2025: वनप्लस के इस मॉडल पर मिल रही 12000 रुपए की बंपर छूट, फटाफट उठा लें मौके का फायदा, सीमित समय तक है ऑफर

OnePlus Red Rush Sale 2025: वनप्लस के इस मॉडल पर मिल रही 12000 रुपए की बंपर छूट, फटाफट उठा लें मौके का फायदा, सीमित समय तक है ऑफर

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2025 / 08:48 PM IST
,
Published Date: March 7, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • OnePlus Red Rush Sale में OnePlus 12 पर बंपर छूट
  • OnePlus 12 के 16GB रैम वाले वेरियंट पर 8000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

OnePlus Red Rush Sale 2025: अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपके लिस्ट में वनप्लस 12 शामिल है तो खुश हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि OnePlus 12 पर पूरे 12 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। दरअसल, टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से इन दिनों OnePlus Red Rush Sale की घोषणा की गई है, जिसकी शुरुआत बीते 4 मार्च से हो चुकी है। ये सेल 9 मार्च चलेगी। ऐसे में अगर आप भी OnePlus 12 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए डे डील बेहद  फायदेमंद हो सकती है। आइए आपको इस लिमिटेड टाइम ऑफर के बारे मेंडिटेल में बताते हैं..

Read More: Vivo T4x 5G Price in India: 14 हजार से कम में वीवो ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन.. जबरदस्त कैमरा क्वालिटी जीत लेगी दिल, जानें कीमत और फीचर्स 

OnePlus 12 पर 12 हजार का डिस्काउंट

Red Rush Sale में OnePlus 12 के 16GB रैम वाले वेरियंट पर 8000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है। ऐसे में आप 69,999 रुपये वाले वेरियंट को अब मात्र 61,999 रुपये खरीद सकते हैं। इस फोन को खरीदते समय ग्राहक अगर HDFC बैंक कार्ड, SBI बैंक कार्ड या फिर अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ EMI लेनदेन करते हैं तो 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, 12GB रैम वाले वेरियंट को आप 64,999 रुपये  की बजाय 56,999 रुपये के तय की गई हैं। इसपर भी 8000 रुपये की छूट मिल रही है। अगर बैंक ऑफर्स का पूरा फायदा लिया जाए तो इसकी कीमत 52,999 रुपये रह जाएगी।

OnePlus 12 Specifications  

OnePlus 12 Display

OnePlus 12 में 6.82 इंच का ProXDR डिस्प्ले दिया गया है और इस LTPO डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 RAM and Storage

फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज स्पेस दिया गया है।

Read More: Nothing Phone 3a Series Price in India: नथिंग का बड़ा धमाका.. कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन 

OnePlus 12 Camera Setup

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 12 में बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

OnePlus 12 Battery Power

इस फोन में 5400mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 Safety Features

4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करने वाले डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।

 
Flowers