Tesla Smartphone Price: सूरज की रोशनी से चार्ज होगा टेस्ला का ये स्मार्टफोन, बिना सिम कार्ड के चलेगा इंटरनेट..! इस दिन हो सकता है लॉन्च

Tesla Smartphone Price: सूरज की रोशनी से चार्ज होगा टेस्ला का ये स्मार्टफोन, बिना सिम कार्ड के चलेगा इंटरनेट..! इस दिन हो सकता है लॉन्च

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 12:40 PM IST

Tesla Smartphone Price: डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने को लेकर एलन मस्क अभी सुर्खियों में बने ही थे कि अब वे स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स सहित दूसरे सोशल मीडिया हैंडल पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि, मस्क इस साल के आखिर में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बिना सिम के इंटरनेट भी चलेगा। हालांकि, एलन मस्क या उनकी कंपनी की ओर से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Read More: ToxicPanda Malware: एंड्रॉयड यूजर्स सावधान..! मिनटों में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, तेजी से फैल रहा ये नया मैलवेयर

 2024 के आखिर में लॉन्च होगा फोन

सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर यूजर दावा कर रहे हैं कि, मस्क इस साल के आखिर में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में बिना सिम के इंटरनेट भी चलेगा। इसका मतलब है कि, इस स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही कुछ यूजर्स का दावा है कि, टेस्ला का पहला स्मार्टफोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी। मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे। यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है।

Read More: WhatsApp Image Search Features: अब व्हाट्सऐप पर आसानी से कर सकेंगे फर्जी पोस्ट की पहचान, आ रहा कमाल का फीचर, जानें कैसे करेगा काम

कंपनी की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं 

बता दें कि, टेस्ला के स्मार्टफोन को लेकर एलन मस्क या उनकी कंपनी की ओर से फिलहाल कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जाने वाले सारे दावों में सच्चाई नजर नहीं आ रही है।हालांकि, जब भी टेस्ला कोई स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो इसकी जानकारी आफिशियल साइट पर दी जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो