Best Laptop For Students: नई दिल्ली। आजकल बच्चों को अपनी स्टडी के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ ही जाती है। ऐसे में बच्चों को ये समझ नहीं आता कि उनके लिए कौन सा लैपटॉप बेहतर होगा। अगर आप स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं और अपने लिए एक बढ़िया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो ज्यादा महंगा न हो तो डेल का यह लैपटॉप आपके लिए एकदम सही रहेगा। कंपनी ने डेल एक्सपीएस 13 के अंदर 16GB रैम दी है और इसके अंदर हमें itel कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर भी मिलता है।
आपको बता दें कि यह लैपटॉप इतना पावरफुल है कि आप इस पर कोडिंग के साथ-साथ गेमिंग भी कर पाएंगे। डेल एक्सपीएस 13 के अंदर हमें इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है जो इस प्राइस रेंज के किसी और लैपटॉप में नहीं मिलेगा। तो चलिए आज आपको इस लैपटॉप से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं, जिससे आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें।
डेल एक्सपीएस 13 लैपटॉप के अंदर हमें Intel Core i5-1230U मिलता है जो इस समय मार्केट में लेटेस्ट है। यह प्रोसेसर इतना पावरफुल है कि आप इसका इस्तेमाल गेमिंग और Adobe Premiere Pro और After Effects जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर चलाने के लिए कर सकते हैं।
16GB रैम के साथ आने वाला यह लैपटॉप आपको किसी भी मामले में निराश नहीं करेगा। अगर आप कोडिंग करना चाहते हैं तो यह लैपटॉप आपके लिए एकदम सही रहेगा क्योंकि इसके अंदर हमें शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ लंबी बैटरी बैकअप भी मिलती है।
Dell XPS 13 लैपटॉप विंडोज के लेटेस्ट वर्जन यानी Windows 11 पर काम करता है और अगर आप इस लैपटॉप में कोई और विंडो इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसका ऑप्शन भी आपके लिए मौजूद है। कंपनी ने इस लैपटॉप के अंदर Intel Iris Xe Graphics ग्राफिक कार्ड लगाया है जो GT 5 जैसे गेम को आसानी से चलाएगा।
इस लैपटॉप में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इसके अंदर 30.4 इंच का FHD+ एंटी क्लियर डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह डिस्प्ले हमें नॉन-टच और अल्ट्रा क्लियर फीचर के साथ मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 500nits होगी। इस डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल होगा।
Best Laptop For Students: Dell XPS 13 लैपटॉप फिलहाल दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस लैपटॉप के अंदर हमें 512 GB M.2 NVme SSD मिलता है। इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो यह लैपटॉप ₹83990 में उपलब्ध है। अगर आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं। आप इस लैपटॉप को लोन पर भी खरीद सकते हैं और आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ेगा।