Tecno Pop 9 4G Price in India |

Tecno Pop 9 4G Price in India: 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा.. 7 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ टेक्नो का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tecno Pop 9 4G Price in India: 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा.. 7 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ टेक्नो का ये धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 07:46 AM IST
,
Published Date: November 23, 2024 7:46 am IST

Tecno Pop 9 4G Price in India: अगर आप भी टेक्नो का कोई स्मार्टफोन 7 हजार से भी कम कीमत में तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टेक्नो ने बीते 22 नवंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। टेक्नो पॉप 9 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 स्किन,  5000mAh बैटरी और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 4x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में..

Read more: iPhone SE 4 Launch Date: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगी आईफोन एसई 4, जानें भारत में कितनी होगी कीमत

Tecno Pop 9 4G Price in India

टेक्नो पॉप 9 4जी स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,699 रुपये है। 200 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ हैंडसेट को 6,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री 26 नवंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Tecno Pop 9 4G Specifications

Tecno Pop 9 4G Display

टेक्नो पॉप 9 4G स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 263 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।

Read More: Vivo Y300 5G Price in India: 32MP कैमरा, 120Hz AMOLED डिस्प्ले… Aura लाइट्स के साथ लॉन्च हुआ वीवो को धांसू स्मार्ट फोन, जानें कीमत

Tecno Pop 9 4G Storage and Processor

इस फोन में 12nm मीडियाटेक हीलियो G50 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में 3 जीबी तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Pop 9 4G Color Options

स्मार्टफोन को ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Tecno Pop 9 4G Battery Power 

फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आता है। टेक्नो पॉप 9 4जी को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में DTS-सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट है।

Read More: Redmi Note 13 Pro Discount Price: 20 हजार से भी कम में मिल रहा 200MP कैमरा वाला ये धांसू स्मार्टफोन, यहां देखें डिस्काउंट प्राइज और फीचर्स

Tecno Pop 9 4G Camera Quality

कैमरे की बात करें तो टेक्नो पॉप 9 4G में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 4x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 1080 पिक्सल क्वॉलिटी वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।

Tecno Pop 9 4G IP Rating

IR रिमोट कंट्रोल और IP54 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट) दी गई है। Tecno Pop 9 4G के व्हाइट और ग्रीन वेरियंट का डाइमेंशन 165.62 x 77.01 x 8.35mm है। हैंडसेट का वजन 188.5 ग्राम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers