Tecno Pop 9 4G Price in India: अगर आप भी टेक्नो का कोई स्मार्टफोन 7 हजार से भी कम कीमत में तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टेक्नो ने बीते 22 नवंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। टेक्नो पॉप 9 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 स्किन, 5000mAh बैटरी और 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 4x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत के बारे में..
टेक्नो पॉप 9 4जी स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,699 रुपये है। 200 रुपये बैंक डिस्काउंट के साथ हैंडसेट को 6,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री 26 नवंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
टेक्नो पॉप 9 4G स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 263 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है।
इस फोन में 12nm मीडियाटेक हीलियो G50 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में 3 जीबी तक रैम को वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन को ग्लिटरी व्हाइट, लाइम ग्रीन और स्टारट्रेल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HiOS 14 के साथ आता है। टेक्नो पॉप 9 4जी को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में DTS-सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट है।
कैमरे की बात करें तो टेक्नो पॉप 9 4G में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो 4x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो 1080 पिक्सल क्वॉलिटी वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।
IR रिमोट कंट्रोल और IP54 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट) दी गई है। Tecno Pop 9 4G के व्हाइट और ग्रीन वेरियंट का डाइमेंशन 165.62 x 77.01 x 8.35mm है। हैंडसेट का वजन 188.5 ग्राम है।
Follow us on your favorite platform: