Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन आज के समय में हमारी जरूरत बन चुका है। खासकर देश में डिजिटल इंडिया क्रांति आने के बाद अधिकतर लोगों के हाथ में स्मार्टफोन आ चुका है। हालांकि, स्मार्टफोन की बैटरी से सभी परेशान रहते हैं। Smartphone Blast के बारे में तो आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन अब हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 17 साल की एक लड़की की बिजली का झटका लगने के कारण मौत हो गई, इसके पीछे का क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
17 वर्षीय लड़की की हुई मौत
हाल ही में एक मामला सामने आया, जिसमें ब्राजील में रहने वाली 17 वर्षीय लड़की (Jennifer ) के पति ने बताया कि जेनिफर जैसे ही नहाकर बाहर आई और एक्सटेंशन कोर्ड की मदद से फोन को चार्ज पर लगाने का प्रयास किया वैसे ही जेनिफर को बिजली का जोरदार करंट लगा। बिजली का झटका लगने के कारण जेनिफर की मौत हो गई।
Smartphone Safety Tips: फोन को चार्ज पर लगाने के बाद भूल से भी ना करें ये गलतियां
अगर आप भी नहाने के बाद अगर फोन को चार्ज पर लगाने की भूल करते हैं तो आज ही इस तरह की गलती करना बंद कर दें, नहाने के बाद अकसर हाथ पूरी तरह से सूखे नहीं होते जिस कारण करंट लगने का चांस बढ़ जाता है।
फोन को चार्ज पर लगाने से पहले इस बात को जरूर चेक करें कि कहीं आपके मोबाइल का चार्जिंग पोर्ट डैमेज तो नहीं है, अगर पोर्ट डैमेज है और आप फोन चार्ज पर लगा देते हैं तो भी करंट लगाने का चांस हो सकता है।
मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाने के बाद फोन को यूज करने की भूल ना करें।
फोन चार्ज पर लगाने के बाद मोबाइल यूज करने के दो नुकसान हो सकते हैं, पहला मोबाइल की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है, यही नहीं फोन फट भी सकता है। दूसरा नुकसान, फोन चार्ज पर लगाने के बाद आपको करंट भी लग सकता है और शॉक लगने की वजह से मौत भी हो सकती है।