Singer Smart Sewing Machine Price in India: अगर आप भी सिलाई, कढ़ाई का काम करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपके लिए एम्ब्रॉयडरी का काम और भी आसान होने वाला है। जी हां भारत में Singer ने अपने प्रीमियम ब्रांड्स PFAFF और Husqvarna Viking को लॉन्च किया है, जो अत्याधुनिक तकनीक और शानदार फीचर्स से लैस हैं। ये नई सिलाई मशीनें इंटरएक्टिव टच स्क्रीन और ऑटोमैटिक एम्ब्रॉयडरी जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं, जो सिलाई के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगी।
सिंगर इंडिया के वायस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश खन्ना ने कहा कि, वे इन प्रोडक्ट्स के जरिए तमाम लोगों को टार्गेट करना चाहते हैं, जो क्राफ्टिंग और क्रिएटिविटी पसंद करते हैं। चाहें GenZ हों या फिर रिटायर महिलाएं, PFAFF और Husqvarna Viking सभी को अपनी क्रिएटिविटी को क्राफ्ट करने में मदद करेंगी।
नई मशीनों की खासियत? (Singer Smart Sewing Machine Features)
खुद-ब-खुद कपड़े डिजाइन करेगी मशीन
PFAFF जर्मनी का 150 साल पुराना ब्रांड (Singer Smart Sewing Machine Price in India)
दूसरी तरफ PFAFF जर्मनी का 150 साल पुराना ब्रांड है, जो छोटे स्पेस के लिए मशीने डिजाइन करते हैं। Singer की शुरुआत 1851 में हुई थी और अब यह ब्रांड SVP वर्ल्ड वाइड का हिस्सा है। शुरुआत में Singer एक सधी हुई सेल्स पर फोकस करना चाहता था, लेकिन ब्रांड्स को वैश्विक सफलता को देखते हुए कंपनी ने अपने फैसले में बदलाव किया। साथ ही भारत में बढ़ते DIY कल्चर की वजह से कंपनी ने लॉन्ग टर्म प्लान को लागू किया। नए प्रोडक्ट्स Singer के सभी शोरूम और स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। यह कदम कंपनी को 3000-3500 करोड़ रुपये के बाजार में मजबूती से स्थापित करेगा।