SIM Port Rules: कितने दिन में होता है सिम पोर्ट..? यहां जानें सही नियम और शर्तें

SIM Port Rules: क्या आप जानते हैं कि सिम पोर्ट करते टाइम आपका मौजूदा नंबर वैसे ही एक्टिव रहता है जैसे पहले रहता था।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 03:23 PM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 03:23 PM IST

SIM Port Rules: अक्सर लोगों को अपने सिम में नेटवर्क नहीं आने ने परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग सिम पोर्ट करवाना बेस्ट ऑप्शन समझते हैं। लेकिन, ये सोचकर कभी-कभी पीछे हट जाते हैं कि नया नंबर एक्टिव होने में ज्यादा टाइम लेगा और काम अटक जाएगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिम पोर्ट करते टाइम आपका मौजूदा नंबर वैसे ही एक्टिव रहता है जैसे पहले रहता था। यानी पोर्ट कराने के प्रोसेस में आपकी सिम कई दिनों के लिए बंद नहीं होती है।

Read more: Gold-Silver Price Today: खुशखबरी… गणेश चतुर्थी से पहले सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, यहां देखें आज का ताजा रेट 

नंबर पोर्ट करने का ये है आसान प्रोसेस

  • नंबर पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने नंबर से एक मैसेज में PORT लिखकर स्पेस और फिर मोबाइल नंबर (जिसे आप पोर्ट करना चाहते हैं) लिख कर सेंड कर दें।
  • इस मैसेज को 1900 पर भेजें, जैसे- PORT 9811198111
  • इसके बाद आपके फोन पर 8 नंबर का UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) आएगा।
  • बता दें कि यूपीसी 4 दिन के लिए वैलिड रहता है। वहीं, ये जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व जैसे एरिया में 30 दिन के लिए वैलिड रहता है।
  • इसके बाद यूनिक पोर्टिंग कोड उस कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाएं, अपने साथ यूनिक पोर्टिंग कोड भी लेकर जाएं।
  • यहां आउटलेट पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, फॉर्म भरने के बाद आपको एक नई सिम दे दी जाएगी।
  • आपकी नई सिम कुछ ही टाइम में एक्टिवेट कर दी जाएगी।
  • आप में से ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि आप अपना मौजूदा नंबर बदले बिना ही नंबर पोर्ट कर सकते हैं। यानी आपको नंबर पोर्ट करने के लिए अपने मौजूदा नंबर को बदलने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें