Samsung Galaxy Z Fold 6 : Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां | Samsung Galaxy Z Fold 6 price and specifications

Samsung Galaxy Z Fold 6 : Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जानें यहां

Samsung Galaxy Z Fold 6 : सैमसंग ने अपना एक और फोल्ड फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 रखा है।

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 09:32 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 9:32 pm IST

नई दिल्ली : Samsung Galaxy Z Fold 6 : सैमसंग ने अपना एक और फोल्ड फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका नाम Samsung Galaxy Z Fold 6 रखा है। कंपनी ने आज पेरिस में आयोजित हुए सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस फोन में भी बहुत सारे एआई फीचर्स दिए हैं। आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2024 : कब है गुरु पूर्णिमा? दान-पूजा का है विशेष महत्व, जानें पूजन की विधि 

Samsung Galaxy Z Fold 6 का स्पेसिफिकेशन्स

पहली डिस्प्ले (फोल्डिंग)

इस फोन में दो स्क्रीन दी गई है, जिसका पहला यानी फोल्डिंग डिस्प्ले 7.6 इंच की QXGA+ Infinity Flex Display, Dyanmic AMOlED 2X पैनल, 2160 x 1856 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है।

दूसरी डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Fold 6 : इस फोन की दूसरी डिस्प्ले को कवर डिस्प्ले कहते हैं। इसमें 6.3 इंच की एचडी प्लस डायनमिक एमोलेड 2X पैनल, 2376 x 968 रेजॉल्यूशन और 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है।

इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया है, जो बहुत सारे लेटेस्ट इनोवेटिव फीचर्स के साथ आता है. यह एक पॉवरफुल प्रोसेसर है। यह फोन में Android 14 पर बेस्ड OneUi 6.1.1 पर काम करता है. इस फोन में कंपनी ने 7 साल तक अपडेट्स देने का फैसला किया है। इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 12GB + 1TB हैं।

यह भी पढ़ें : Arms Smuggling Gang Arrested : हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार

बैक कैमरा

इस फोन के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे दिए गए हैं. मुख्य कैमरा 50MP के वाइड एंगल लेंस और OIS सपोर्ट के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.8 है.
इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 12MP का है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इस फोन का तीसरा कैमरा 10MP का है, जो टेलीफोटो लेंस, OIS सपोर्ट, 3x ऑप्टिकल ज़ूम फीचर और f/2.4 अपर्चर रेट के साथ आता है।

फ्रंट कैमरा

Samsung Galaxy Z Fold 6 : इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। पहला यानी कवर कैमरा 10MP का है, जो f/2.2 अपर्चर रेट के साथ आता है। दूसरा कैमरा अंडर डिस्प्ले कैमरा है, जो 4MP का है और इसका अपर्चर f/1.8 है।

यह भी पढ़ें : CG Corruption: नई सरकार, नया सिस्टम.. क्या ‘करप्शन’ होगा बेदम? क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी होंगे सरकार के कदम? 

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत

सैमसंग ने इस फोन में 4,400mAh की डुअल सेल बैटरी दी है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। इस फोन में 5G, 4G LTE, WiFi 6E, Bluetooth 5.3, GPS जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में IP48 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का वजन 239 ग्राम है। इस फोन की कीमत 1899 यूएस डॉलर यानी करीब 1.58 लाख (भारतीय करंसी में) रुपये से शुरू होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers