Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition Price: सैमसंग ने दिवाली से पहले अपने ग्राहकों के लिए धांसू फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कपंनी ने सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट में अगले सप्ताह से उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह जानकारी दी। सैमसंग के मुताबिक, फिलहाल यह फोन सिर्फ कंपनी के घरेलू मार्केट यानी दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध होगा।
दक्षिण कोरिया में Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत KRW 2,789,600 यानी करीब 1,70,000 रुपये है। फोन का एक ही वेरियंट 16GB+512GB में और ब्लैक शैडो कलर में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। यह फोल्डेबल हैंडसेट सैमसंग की वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 25 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Editionमॉडल की एर्गोनॉमिक्स को बेहतर बनाने में कां किया गया है। Samsung के अनुसार यह स्टैंडर्ड Galaxy Z Fold 6 से 1.5mm पतला और 3 ग्राम हल्का है, जिसकी मोटाई 10.6mm और कुल वजन 236 ग्राम है। कैमरे के मामले में Samsung ने मुख्य वाइड-एंगल शूटर को 200-मेगापिक्सल तक बढ़ा दिया है, जबकि बाकी लेंस समान ही हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में 8-इंच की इंटरनल और 6.5-इंच की बाहरी स्क्रीन है, जो पहले के मॉडल से बड़ी है। आपको याद दिला दें कि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.3-इंच की बाहरी और 7.60-इंच की इंटरनल स्क्रीन है। आउटर और इंटरनल डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो क्रमशः 21:9 और 20:18 है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह Galaxy AI को भी सपोर्ट करता है, जो स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के लिए कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का एक सेट है।