नई दिल्ली: Smart Ring Samsung: आज के इस आधुनिक युग में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल रहा है। टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है। पहले लोगों के हाथों में ट्रेडिशनल वॉच हुआ करता है, लेकिन अब उसकी जगह में स्मार्ट वॉच हुआ करता है। स्मार्ट वॉच का क्रेज तेजी से बड़ा जा रहा है। आज हर कोई स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, वीयरेबल सेगमेंट सिर्फ स्मार्टवॉच तक ही सीमित नहीं रहा है। इस सेगमेंट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की रिंग ने भी अपनी जगह बना ली है।
इसी कड़ी में Samsung ने साउथ कोरियन ब्रांड की पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च कर दी है। हालही में Samsung ने अपने दूसरे अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy Ring को लॉन्च किया है। रिंग को नए Galaxy Z फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ पेश किया गया है। यह रिंग तीन फिनिश और 13 तक साइज में उपलब्ध है। कंपनी ने इस रिंग को आपकी सेहत का ख्याल रखने के मकसद से पेश किया गया है। आइए सैमसंग गैलेक्सी रिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे ये रिंग आपकी सेहत का ख्याल रखने के साथ आपको फिट रखने में मददगार हो सकती है?
बात करें इस रिंग की कीमत की तो इसकी कीमत $399 (लगभग 34,000 रुपये) है। बात करें उपलब्धता कि तो प्री-ऑर्डर के लिए ये डिवाइस चुनिंदा बाजारों में 10 जुलाई 2024 से उपलब्ध होगा। जबकि, खरीदने के लिए 24 जुलाई 2024 से स्मार्ट रिंग को उपलब्ध किया जाएगा। इस डिवाइस को Titanium Black, Titanium Silver और Titanium Gold कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी रिंग की खासियत की अगर बात करें तो इसे खासतौर पर आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। आप इस रिंग को सैमसंग के हेल्थ ऐप (Samsung Health App) से जोड़कर अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं। दिल की धड़कन चेक करनी हो, सोने की आदत को मॉनिटर करना हो या फिर बीपी आदि चेक करना हो तो इस रिंग से देखा जा सकता है। टाइटेनियम से बनी ये रिंग पानी में भी सही रहेगी और इसमें किसी तरह की कोई खराबी नहीं आ सकेगी। 2.3-3.0 ग्राम की इस स्मार्ट रिंग में बॉडी टेंपरेचर सेंसर है। इसे एक बार फुल चार्ज करके आप 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Galaxy Ring में Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एनर्जी स्कोर और वेलनेस टिप्स शामिल है। यह रिंग पहनने वालों को कई मैट्रिक्स के साथ विस्तार से हेल्थ रिपोर्ट प्रदान करती है और सलाह देती है। इसमें स्लीप AI एल्गोरिदम दिया गया है जो कि स्लीप पैटर्न और बेहतर आदतों के लिए डाटा प्रदान करता है। स्लीप स्कोर और खर्राटों का विश्लेषण करने के साथ रिंग नींद के दौरान मूवमेंट, स्लीप लेटेंसी और हार्ट और रेस्पिरेटरी रेट जैसे स्लीप मैट्रिक्स प्रदान करती है। साइकिल ट्रैकिंग के साथ, स्किन टेंप्रेचर मॉनिटरिंग द्वारा मेंट्रुअल साइकल (मासिक धर्म चक्र) को ट्रैक किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Ring को Samsung Health ऐप के जरिए हार्ट रेट अलर्ट के जरिए से हार्ट रेट के बारे में तुरंत नोटिफिकेशन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन और इनएक्टिव अलर्ट डिवाइस पर उपलब्ध अन्य हेल्थ फोक्स्ड फीचर्स हैं। इसके अलावा रिंग का इस्तेमाल कुछ टैप के साथ पेयर्ड गैलेक्सी स्मार्टफोन पर फोटो क्लिक करने या अलार्म को रिजेक्ट करने के लिए किया जा सकता है। यूजर्स सैमसंग फाइंड पर फाइंड माई रिंग के साथ गैलेक्सी स्मार्टफोन के जरिए Galaxy Ring की लोकेशन चेक कर सकते हैं। रिंग में IP68 रेटिंग दी गई है जो कि पानी और पसीने से बचाव सुनिश्चित करती है। यह रिंग 10 ATM वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफाइड है। इसमें टाइटेनियम ग्रेड 5 बिल्ड दिया गया है।