Galaxy Buds 3 Pro Price: नई दिल्ली। सैमसंग ने पेरिस में हुए अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में कई सारे लेटेस्ट गैजेट्स पेश किया है। इसमें कंपनी के फोल्डेबल फोन, ईयरबड्स , स्मार्टवॉच और गैलेक्सी रिंग जैसे प्रोडेक्ट शामिल हैं। बता दें कि सैमसंग ने अपने सभी गैजेट्स नए और एडवांस एआई फीचर्स से लेस किया है। इसी बीच हम आपको बताने आ रहे हैं गैलेक्सी बड्स 3 (Samsung Galaxy Buds 3) और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो (Galaxy Buds 3 Pro) के खास फीचर्स के बारे में, जिसके आने का इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे।
Samsung Galaxy Buds 3 के फीचर्स
सैमसंग Galaxy Buds 3 का वजन मात्र 4.7 ग्राम है, जो सीरीज ब्लेड लाइट्स वाले एक नए डिजाइन के साथ आती है। यह नया डिजाइन यूजर्स को ब्लेड पर पिंच करके या ऊपर या नीचे स्वाइप करके डिवाइस को कंट्रोल करने देता है। इसमें एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) फीचर मिलता है और धूल और पानी से बचाव के लिए इन्हें IP57 रेट किया गया है। स्टैंडर्ड Galaxy Buds 3 ईयरबड्स में 11 mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है।
Samsung Galaxy Buds 3 Pro के फीचर्स
सैमसंग Galaxy Buds 3 Pro में 10.5mm डायनेमिक + 6.1mm प्लाना ड्राइवर्स दिया गया है। चार्जिंग केस के साथ इनका वजन 46.5 ग्राम है। इसमे 53mAh की बैटरी मिलती है र चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी है। साथ ही कंपनी ANC बंद होने पर सात घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा कर रही है। सैमसंग Galaxy Buds 3 Pro 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC चालू होने पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।
Samsung Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro price की कीमत
सैमसंग Galaxy Buds 3 की कीमत 179.99 (करीब 15,000 रुपये) है तो वहीं Samsung Galaxy Buds 3 Pro की कीमत $249.99 (करीब 21,000 रुपये) है। इन्हें सिल्वर और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। नए ईयरबड की सेल 24 जुलाई से शुरू होगी।