Samsung का 15 हजार के अंदर कीमत वाला धांसू फोन, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरे के साथ कई अमेजिंग फीचर्स

Samsung Galaxy A14 full Specifications: Samsung लाया 15 हजार से कम कीमत वाला धांसू फोन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स

  •  
  • Publish Date - May 23, 2023 / 02:31 PM IST,
    Updated On - May 23, 2023 / 02:31 PM IST

Samsung Galaxy A14 full specification: सैंमसंग ने भारत में तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15 हजार से भी कम है। कम कीमत होने के बावजूद यह फोन धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। Samsung Galaxy A14 में 50MP का ट्रिपल कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। फोन में बड़ी स्क्रीन और शानदार स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy A14 full specification: Samsung Galaxy A14 4-64जीबी वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये से शुरू होता है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर ग्राहक इस डिवाइस पर 1,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जो काले, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A14 full Specifications: Samsung Galaxy A14 फोन एक्सिनोस 850 चिपसेट द्वारा संचालित होता है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी डैशबोर्ड और लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 ओएस है, जो एक सहज और सुरक्षित यूजर्स एक्सपीरियंस प्रदान करता है। गैलेक्सी ए14 हाई-रिजॉल्यूशन इमेज के लिए 50एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ और अपग्रेडेड 13एमपी सेल्फी कैमरा के साथ सबसे अलग है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा भी शामिल है। गैलेक्सी ए14 में 5000 एमएएच की बैटरी है, जिसके बारे में एक बार चार्ज करने पर 2 दिन से ज्यादा चलने का दावा है।

ये भी पढ़ें- बदमाशों के हौंसले बुलंद, यात्री बस में कॉलेज की छात्राओं के साथ कर रहे थे ऐसा काम, देर रात का मामला

ये भी पढ़ें- ‘देह व्यापार अपराध नहीं, खुले में…’ कोर्ट ने युवती को किया रिहा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें