Jio New Recharge Plan: Reliance Jio अक्सर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए प्लान्स लाते रहता है। कंपनी के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए कई ऐसे बेहतरीन प्लान्स भी हैं, जो Free Data ऑफर करते हैं। ऐसे ही एक प्लान के बारे में हम यहां आपको बताएंगे। बता दें, कि इस प्लान की कीमत 1198 रुपये है, जिसमें आपको न सिर्फ फ्री डेटा मिलेगा बल्कि 14 OTT Apps का भी एक्सेस ऑफर मिलेगा।
जियो का 1198 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio के 1198 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो फ्री डेटा के साथ ओटीटी ऐप्स का भी एक्सेस चाहते हैं। ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इस प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलेगा।
18GB बोनस डेटा का लाभ
बता दें कि इस प्लान के साथ Reliance Jio की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 18GB बोनस डेटा का भी लाभ मिलेगा। बता दें कि ये 18 जीबी बोनस डेटा आप लोगों को 6 जीबी के तीन डेटा वाउचर के रूप में मिलेगा और आपके माय जियो ऐप में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
इन ओटीटी ऐप्स का फायदा
इस प्लान में यूजर्स को Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, जी5, Sony Liv, Jio Cinema Premium, Discovery+ और Lionsgate Play जैसे टोटल 14 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। बता दें कि डिजनी प्लस हॉटस्टार केवल तीन महीनों तो वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मिलेगा। इन ऐप्स की सर्विस को एक्टिवेट के लिए यूजर्स को को माय जियो ऐप की मदद लेनी होगी। हालांकि, इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा मिलेगा। लेकिन, प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी।