Jio new prepaid plan: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। ये दो नए प्लान ₹1,099 और ₹1,499 के हैं, जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। यह पहली बार है जब कंपनी ने किसी प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है। अभी तक JIO केवल पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ प्लान ऑफर करती थी।
Jio new prepaid plan: कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 1,099 रुपए वाले प्लान में कस्टमर्स को 84 दिन तक हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, 1,499 रुपए वाले प्लान में कस्टमर्स को 84 दिन तक हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Jio new prepaid plan: 1,499 रुपए के Jio प्रीपेड प्लान वाले कस्टमर्स मोबाइल के साथ टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर भी नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कस्टमर्स कई डिवाइस पर नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करके सेम अकाउंट से लॉगइन करके नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। हालांकि, एक समय में केवल एक ही डिवाइस पर वीडियो स्ट्रीम होगा।
Jio new prepaid plan: नए प्लान की लॉन्चिंग के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के CEO किरण थॉमस ने कहा,’हम अपने कस्टमर्स के लिए वर्ल्ड क्लास सर्विस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बंडल को लॉन्च हमारे संकल्प की ओर एक कदम है। नेटफ्लिक्स जैसे ग्लोबल पार्टनर्स के साथ हमारी पार्टनरशिप मजबूत हुई है।’
Jio new prepaid plan: नेटफ्लिक्स के APAC पार्टनरशिप के वाइस प्रेसिडेंट टोनी जमेक्जकोव्स्की ने कहा,’हम JIO के साथ पार्टनरशिप करके खुश हैं। पिछले कुछ सालों में हमने कई लोकल शो, डॉक्यूमेंट्री और फिल्में लॉन्च की हैं , जिसे पूरे भारत के लोगों ने पसंद किया है। जियो के साथ हमारी नई प्रीपेड बंडल पार्टनरशिप कस्टमर्स को भारतीय कंटेंट के साथ-साथ दुनिया भर के कंटेंट देखने में मदद करेगी।’
ये भी पढ़ें- Tomato Rates today: घट गए टमाटर के दाम, अब मात्र इतने रुपए में मिलेगा टमाटर, जानें आपके शहर का भाव
ये भी पढ़ें- MP assembly election 2023: “रिपोर्ट वही पेश कर सकता है जिसने कुछ किया हो”, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान