Redmi Note 13 Pro Discount Price: अगर आप भी दिवाली में मिल रहे स्मार्टफोन के ऑफर से चूक गए हैं तो परेशान न हो आपके पास अभी भी मौका है। जी हां, शाओमी का पावरफुल 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi के Redmi लाइनअप का फोन 200MP कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस भी दमदार हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। देखें डिस्काउंट प्राइस और स्पेसिफिकेशन..
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Redmi Note 13 Pro को लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद कम में यानि मात्र 18,756 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 16,650 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इसके अलावा अन्य बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी इस फोन पर दिया जा रहा है।
Redmi Note 13 Pro 5G फोन 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले, 1.5K – 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
फोन 200MP Ultra-High Res Camera के साथ आता है। इसके अलावा, फोन 8MP UltraWide Angle और 2MP Macroसेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन 16MP कैमरा के साथ आता है।
शाओमी का यह फोन 5100mAh बैटरी और 67W Turbo Charge के साथ आता है।
Redmi Note 13 Pro 5G को कंपनी Snapdragon 7s Gen 2 Mobile Platform, 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ लाती है।
शाओमी के इस फोन को कंपनी तीन वेरिएंट 8+128 / 8+256 / 12+256 में लाती है। फोन LPDDR4X | UFS 2.2 मेमोरी टाइप के साथ लाया जाता है।
Follow us on your favorite platform: