Realme Neo 7 Price and Launching Date : इस दिन लॉन्च हो रहा Realme Neo 7 स्मार्टफोन.. कीमत आपके बजट में, फीचर्स बहुत ही शानदार

Realme Neo 7 Price and Launching Date : इस दिन लॉन्च हो रहा Realme Neo 7 स्मार्टफोन.. कीमत आपके बजट में, फीचर्स बहुत ही शानदार |

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 01:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 01:08 PM IST

Realme Neo 7 Price and Launching Date : Realme ने बाजार में अपना परचम लहराया है। पिछले कुछ सालों से Realme के स्मार्टफोन्स का बाजार में अच्छा खासा बोलबाला है। Realme वॉच से लेकर फोन और अन्य सामग्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। तो वहीं Realme के मोबाइल में बेहद ही शानदार निकल रहे हैं। इस बीच, Realme का मोबाइल खरीदने वालों के लिए एक और नई खुशखबरी सामने आई है। Realme Neo 7 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों में फोन के स्पेसिफिकेशन्स और इनके डिजाइन को लीक किया जा चुका है।

read more : REDMI Watch 5 Features and Price : 2.07 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई REDMI Watch 5.. बहुत ही शानदार है बैटरी बैकअप, फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना  

Realme Neo 7 Price and Launching Date  : हालांकि, अब मुख्य डिटेल कंपनी की ओर से आई है। नए स्मार्टफोन के लॉन्च में अब कुछ दिनों का समय बचा है। फोन को पहले AnTuTu बेंचमार्क पर 20 लाख से ज्यादा स्कोर के साथ लिस्टेड देखा जा चुका है। इसमें 6500mAh से ज्यादा क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है। वहीं, कुछ अफवाहों ने 7,000mAh की संभावना तक जताई है। इसमें 240W चार्जिंग आउटपुट मिलने की भी खबर है।

11 दिसंबर को लॉन्च होगा Realme Neo 7

बता दें कि चीन में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर अपने आधिकारिक चैनल के जरिए Realme ने अपकमिंग Neo 7 की लॉन्च डेट कंफर्म की। कंपनी ने बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल को चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। चीन के लोकल समय के हिसाब से लॉन्च इवेंट शाम 4 बजे शुरू होगा। कंपनी का कहना है कि इसमें फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस और जबरदस्त ड्यूरेबिलिटी मिलेगी और यह मिड-रेंज मार्केट को हिला डालेगा!

Realme Neo 7 की कीमत

अबी तक Realme ने अपकमिंग हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स को टीज करना शुरू नहीं किया है। हालिया लीक्स की मानें तो इसमें MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिलेगा। बैटरी पैक के 7,000mAh होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने बताया, फोन को AnTuTu टेस्ट में 2 मिलियन से अधिक का स्कोर मिल चुका है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP68-रेटेड रेट किए जाने का अनुमान लगाया गया है।

एक अन्य लीक में बताया गया था कि फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला पैनल मिलेगा। वहीं, इसकी मोटाई 8.5mm हो सकती है। वहीं, Realme Neo 7 की कीमत को भी कंफर्म किया जा चुका है, जिसमें बताया गया था कि इसे चीन में CNY 2,499 (लगभग 29,100 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो