Realme 11 Pro सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, मात्र इतनी होगी कीमत

Realme 11 Pro series launch : रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने तीन नए फोन्स- Realme 11 5G,

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 09:08 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 09:08 PM IST

नई दिल्ली : Realme 11 Pro series launch : रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने तीन नए फोन्स- Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G, और Realme 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया है। तीनों में से Realme 11 Pro+ 5G ब्रांड का सबसे प्रीमियम फोन है। इसमें दमदार कैमरा दिया गया है। Realme 11 Pro+ और Realme 11 Pro में MediaTek Dimesnity 7050 प्रोसेसर लगा है। वहीं Realme 11 Pro सीरीज में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें : आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर चयन परीक्षा के परिणाम जारी, छग लोक सेवा आयोग वेबसाइट पर जा कर कर सकते हैं चेक 

Realme 11 Pro सीरीज की कीमत

Realme 11 Pro series launch :  सबसे पहले बात करते हैं Realme 11 5G की, तो ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (लगभग 18,950 रुपये) है। वहीं Realme 11 Pro 5G तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 1799 युआन (लगभग 21,320 रुपये) से शुरू होती है, जो 8GB RAM वेरिएंट का प्राइस है।

सीरीज की प्रीमियम ऑफरिंग Realme 11 Pro+ 5G की बात करें तो, इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,800 रुपये) है। वहीं इसका टॉप एंड वेरिएंट 12GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ 2799 युआन (लगभग 33,170 रुपये) में आता है। कंपनी ने इन फोन्स को अभी चीन में लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही ये भारत में भी उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें : सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, इतने रुपए कम हुए दोनों के दाम, खरीदने से पहले देख लें आज का ताजा भाव 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro series launch :  Realme 11 Pro+ में कंपनी ने 6.7-inch का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 950Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है, जो 12GB RAM के साथ आता है। इसमें 1TB तक का स्टोरेज मिलता है।

फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 200MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4870mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें : सपने में इन जानवरों को देखना होता है शुभ, खुल जाती है किस्मत, बनता है धन वृद्धि का संयोग 

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 11 Pro series launch :  Realme 11 Pro 5G में लगभग यही सारे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन में सिर्फ 100MP का मेन लेंस दिया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस सीरीज में Realme 11 सबसे लो-स्पेसिफिकेशन्स वाला डिवाइस है, जो MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 64MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6.43-inch का sAMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4880mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें