Qualcomm Snapdragon 8 Elite: मोबाइल फोन्स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च कर दिया है, जो तमाम एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस प्रोसेसर को 3nm फैब्रिकेशन प्रॉसेस पर तैयार किया है। कहा जा रहा है कि हाल में लॉन्च होने वाले OnePlus 13, Xiaomi 15 और दूसरे फ्लैगशिप फोन्स में भी ये प्रोसेसर मिल सकता है।
मिलेंगेAI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स
कंपनी ने प्रोसेसर को हवाई में हुई Snapdragon Summit में लॉन्च किया है। इस चिपसेट में टॉप-ऑफ-दि-लाइन परफॉर्मेंस मिलेगी। Snapdragon 8 Elite के साथ ऑन-डिवाइस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टी मोडल AI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें हेक्सागन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU), Qualcomm Oryon CPU का सेकेंड जनरेशन और AI इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग मिलती है। इन फीचर्स की वजह से Snapdragon 8 Elite अपने पिछले वर्जन Snapdragon 8 Gen 3 के ऊपर एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।
एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में मिलेगा प्रोसेसर
Qualcomm का कहना है कि, तमाम एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में हमें ये प्रोसेसर देखने को मिलेगा। बता दें कि आने वाले कुछ हफ्तों में हमें Snapdragon 8 Elite के साथ कई फोन्स दिख जाएंगे। Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल Asus, Honor, iQOO, OnePlus, Samsung, vivo और Xiaomi समेत तमाम ब्रांड्स के फोन्स में होगा।
Snapdragon 8 Elite Processor Specifications