Qualcomm Snapdragon 8 Elite: गेमिंग में आएगा और भी ज्यादा मजा.. चिपसेट बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया सबसे फास्‍ट प्रोसेसर, मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस

Qualcomm Snapdragon 8 Elite: गेमिंग में आएगा और भी ज्यादा मजा.. चिपसेट बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया सबसे फास्‍ट प्रोसेसर

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 03:10 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 03:10 PM IST

Qualcomm Snapdragon 8 Elite: मोबाइल फोन्‍स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्‍वॉलकॉम ने अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च कर दिया है, जो तमाम एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस प्रोसेसर को 3nm फैब्रिकेशन प्रॉसेस पर तैयार किया है। कहा जा रहा है कि हाल में लॉन्च होने वाले OnePlus 13, Xiaomi 15 और दूसरे फ्लैगशिप फोन्स में भी ये  प्रोसेसर मिल सकता है।

Read More: Flipkart Big Diwali Sale 2024: फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई बिग दीवाली सेल, स्मार्टफोन और टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, AC-गीजर पर भी 65% की छूट

मिलेंगेAI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स 

कंपनी ने प्रोसेसर को हवाई में हुई Snapdragon Summit में लॉन्च किया है। इस चिपसेट में टॉप-ऑफ-दि-लाइन परफॉर्मेंस मिलेगी। Snapdragon 8 Elite के साथ ऑन-डिवाइस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टी मोडल AI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें हेक्सागन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU), Qualcomm Oryon CPU का सेकेंड जनरेशन और AI इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग मिलती है। इन फीचर्स की वजह से Snapdragon 8 Elite अपने पिछले वर्जन Snapdragon 8 Gen 3 के ऊपर एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।

Read More: OnePlus 13 Details Leaked: 50MP कैमरा और ग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग.. लॉन्च से कुछ दिन पहले ही लीक हुई OnePlus 13 की डिटेल्स

एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में मिलेगा प्रोसेसर 

Qualcomm का कहना है कि, तमाम एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में हमें ये प्रोसेसर देखने को मिलेगा। बता दें कि आने वाले कुछ हफ्तों में हमें Snapdragon 8 Elite के साथ कई फोन्स दिख जाएंगे। Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल Asus, Honor, iQOO, OnePlus, Samsung, vivo और Xiaomi समेत तमाम ब्रांड्स के फोन्स में होगा।

Read More: Mobile Internet Saving Tips: क्या आपके भी फोन का डेटा जल्दी हो जाता है खत्म..? आज ही कर लें ये सेटिंग

Snapdragon 8 Elite Processor Specifications

  • Snapdragon 8 Elite कंपनी का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इस चिप को 64-bit आर्किटेक और 3nm के फैब्रिकेशन प्रॉसेस पर तैयार किया गया है।
  • इसमें सेकेंड जनरेशन का कस्टम बिल्ट Qualcomm Oryon CPU दिया गया है, जो 8 कोर के साथ आता है।
  • Qualcomm का दावा है कि ये 45 परसेंट बेहतर सिंगल और मल्टी कोर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। साथ ही वेब ब्राउजिंग भी 62 परसेंट बेहतर होगी।
  • इस प्रोसेसर का इस्तेमाल LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज वाले डिवाइस में किया जा सकेगा।
  • Snapdragon 8 Elite में Qualcomm Adreno GPU और बेहतर हेक्सागन NPU का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस प्रोसेसर की मदद से ऑन डिवाइस AI फीचर्स दिए जा सकेंगे। इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही दूसरे फीचर्स मिलेंगे।
  • इस प्रोसेसर पर बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp