Poco X7 5G Series Launch Date: साल 2025 का आगाज हो चुका है। नए साल की शुरुआत के साथ देश में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अब इस साल कई धमाकेदार स्मार्टफोन और गाड़ियां भी लॉन्च होने जा रही है। ऐसे में बात करे स्मार्टफोन की तो पॉपुलर मोबाइल फोन ब्रांड पोको भारत में 9 जनवरी 2025 को Poco X7 5G सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। पोको की अपकमिंग फोन सीरीज में Poco X7 और Poco X7 Pro फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं कि नए स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में…
हाल ही में पोको इंडिया ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से Poco X7 5G सीरीज का टीजर जारी किया है। इनमें नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को कंफर्म भी किया गया है। टीजर में दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन भी देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी तैयार हो गई है।
This one’s built and bound for those on the fast lane
Time to #XceedAllLimits
with the #POCOX7Pro5G Powered by the all new @MediaTekIndia Dimensity 8400 Ultra Chipset.
Launching on 9th Jan | 5:30 PM IST on #Flipkart pic.twitter.com/Egc4MhSOee
— POCO India (@IndiaPOCO) December 31, 2024
Break Boundaries, Rewrite Possibilities.
Save the date: Jan 9, 2025#POCOX7 #Defyallexpectations #POCOX7Series pic.twitter.com/CKSVvzyjww — POCO (@POCOGlobal) December 30, 2024
Poco X7 5G को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 6.67 इंच, 120Hz AMOLED 1.5K डिस्प्ले मिल सकता है. पोको के नए प्रो मॉडल में 6.67 इंच, क्रिस्टलरेज 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.
कंपनी की एक तरफ से एक्स (पहले ट्विटर) पर कंफर्म किया गया कि Poco X7 Pro 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया जाएगा। पहले लीक में दावा किया गया था कि Poco X7 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट मिल सकता है। वहीं, लीक्स की मानें तो बेस मॉडल यानी Poco X7 5G सिल्वर और ग्रीन कलर ऑप्शन में भी लॉन्च हो सकता है।
Poco X7 Pro 5G वेरिएंट को डुअल-टोन ब्लैक और ग्रीन कलरवे में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। टीजर से पता चलता है कि Poco X7 5G सीरीज के स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। वहीं, प्रो वर्जन में Sony IMX882 कैमरा दिया जा सकता है। Poco X7 5G में 20MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। पोको के दोनों नए फोन को IP68-रेटिंग के मिल सकती है।
पोको X7 में 5,110mAh बैटरी के साथ 45W, जबकि पोको X7 प्रो में 6,000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। इन दोनों फोन की कीमत का ऐलान 9 जनवरी 2025 को लॉन्च के दौरान किया जाएगा।
Poco X7 5G सीरीज भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी।
इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं: Poco X7 और Poco X7 Pro।
Poco X7 5G की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
Poco X7 5G में 5G कनेक्टिविटी, बेहतर कैमरा, और शक्तिशाली प्रोसेसर जैसी विशेषताएं होने की उम्मीद है। सटीक स्पेसिफिकेशन लॉन्च के समय घोषित किए जाएंगे।
फिलहाल Poco X7 5G और Poco X7 Pro की कीमतों की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लॉन्च के समय कीमतें सामने आएंगी।
लॉन्च के बाद Poco X7 5G सीरीज प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।