Best DSLR Camera Under 50000: कैमरा लवर्स के लिए धमाकेदार ऑफर… यहां मिल रहे 50 हजार से भी कम में Panasonic और Canon समेत ये धांसू कैमरे

Best DSLR Camera Under 50000: कैमरा लवर्स के लिए धमाकेदार ऑफर... यहां मिल रहे 50 हजार से भी कम में Panasonic और Canon समेत ये धांसू कैमरे

  •  
  • Publish Date - March 11, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - March 11, 2024 / 04:16 PM IST

Best DSLR Camera Under 50000: क्या आप भी कम कीमत पर अच्छे फीचर वाले कैरा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर धांसू ऑफर्स मिल रहे हैं। इस सेल में टॉप 5 कैमरे की कीमत पर 50 हजार से कम है। ये DSLR कैमरा 56% तक ऑफ के साथ आ रहे हैं। छूट के साथ इन DSLR कैमरा पर Amazon Sale में नो कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। आप समय रहते इसका लाभ फटाफट उठा लें।

Read More: Holi 2024: सही मायने में किस दिन मनाई जाएगी होली, शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि तक यहां जानें सबकुछ 

1. Panasonic 16.00 MP 4K Mirrorless Lens Camera

Amazon Sale में पैनासोनिक कैमरा पर यूजर्स को 25% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिजिटल कैमरा में आपको 14 से 42mm का लेंस मिलेगा। डिस्काउंट के साथ आप इसे मात्र 41, 419 में खरीद सकते हैं।

2. Canon Digital Camera EOS

Amazon Sale में यह कैनन डिजिटल कैमरा डिस्काउंट के साथ आपको 44 हजार 990 रुपए में मिलेगा। बता दें कि यह कैनन डिजिटल कैमरा 24.1 एमपी के साथ फुल फ्रेम एपीएस-सी सीएमओएस सेंसर के साथ आता है। इमेज प्रोसेसर के लिए DIGIC 8 दिया हुआ है जो ऑटोफोकस और बर्स्ट फोटोग्राफी की गति और सटीकता के लिए जरूरी है। हल्के EOS R100 की 4K 25p या HD 120p में वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता को ज्यादा मनोरंजक बनाता है।

3. Canon Digital SLR Camera (Black) with 18-55mm is II Lens

Amazon Sale में Canon Camera मात्र 35 हजार 890 रुपए में मिल रही है। Canon Camera फोटोग्राफी के लिए 18-मेगापिक्सल एपीएस-सी-आकार सीएमओएस सेंसर और डिजिटल 4+ इमेज प्रोसेसर और 1 सेंटर क्रॉस-टाइप एएफ पॉइंट के साथ 9-पॉइंट एएफ पर आ रहा है। स्क्रीन मोड प्रीसेट और क्रिएटिव फ़िल्टर के अलावा, EOS 3000D में ‘शूट बाय एंबियंस’ फ़ंक्शन शामिल है।

Read More: Makeup Tips: मेकअप करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, खराब हो सकती है स्किन

4. KODAK WiFi Digital Camera 16MP

Amazon Sale में KODAK Camera की कीमत 22 हजार 157 रुपए है। ब्लू कलर का यह KODAK Camera बेहद ही शानदार है।  इसमें आपको वाईफाई कनेक्टिविटी के लिए 1080पी फुल एचडी वीडियो दी गयी है, जो व्लॉगिंग कैमरा के लिए अच्छा ऑप्शन है।

5. Kodak Point & Shoot Digital Camera with 3″ LCD

Amazon Sale में यह कोडक कैमरा आपको मात्र 25 हजार 114 रुपए में मिल रही है। यह कोडक कैमरा आपकी तस्वीरों को इच्छानुसार क्रॉप करने, ज़ूम करने या बड़ा करने की सुविधा देगा। इतना ही नहीं यह कैमरा 180 डिग्री पैनोरमा सुविधा के साथ सब कुछ कैप्चर कर सकते हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp